भुवनेश्वर/चंडीगढ़: देश में चल रहे चुनावी सरगर्मियों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में फानी चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भुवनेश्वर पहुंचे जहां राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गमछा पहनाकर और हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और ओडिशा में बीजेपी के बड़े नेता और केंद्र सरकार में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भी मौजूद रहे.
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई सर्वेक्षण कर फानी तूफान से हुए नुकसान का जायजा लिया. हवाई सर्वेक्षण के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, राज्यपाल गणेशी लाल और दूसरे नेता और अधिकारी भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे.