हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फानी प्रभावित ओडिशा को अब 1 हजार करोड़ और देगी केन्द्र सरकार - bhuwneshwar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई सर्वेक्षण कर 'फानी' तूफान से हुए नुकसान का जायजा लिया. हवाई सर्वेक्षण के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, राज्यपाल गणेशी लाल और दूसरे नेता और अधिकारी भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे.

प्रधानमंत्री मोदी ने लिया ओडिशा में 'फानी' से हुए नुकसान का जायजा

By

Published : May 6, 2019, 11:54 AM IST

Updated : May 6, 2019, 2:17 PM IST

भुवनेश्वर/चंडीगढ़: देश में चल रहे चुनावी सरगर्मियों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में फानी चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भुवनेश्वर पहुंचे जहां राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गमछा पहनाकर और हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और ओडिशा में बीजेपी के बड़े नेता और केंद्र सरकार में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भी मौजूद रहे.

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई सर्वेक्षण कर फानी तूफान से हुए नुकसान का जायजा लिया. हवाई सर्वेक्षण के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, राज्यपाल गणेशी लाल और दूसरे नेता और अधिकारी भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे.

हवाई सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री ने अधिकारियों और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ एक रिव्यू मीटिंग भी लिया.

पीएम मोदी ने किया मदद का ऐलान, क्लिक कर देखें वीडियो.

नुकसान का आंकलन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के लिए 1000 करोड़ रुपए की मदद की ऐलान किया. केंद्र सरकार इससे पहले भी राज्य को 381 करोड़ रुपए की मदद दे चुकी है.

Last Updated : May 6, 2019, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details