हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेहड़ी पर छोले भठूरे बेचने वाले की पीएम मोदी ने की तारीफ, जानें वजह

आज का दिन सिटी ब्यूटीफुल के लिए बहुत खास रहा. क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम (PM Modi Mann ki Baat Program) में शहर के एक ऐसे शख्स का नाम लिया. जिसकी पहल की वजह से वो देश भर में मशहूर हो गया. हम बात कर रहे हैं संजय राणा (PM Modi praised Sanjay rana) की. जो छोले भटूरे की रेहड़ी (Chole Bhature Street vendor) लगाते हैं.

PM Modi praised Sanjay rana
PM Modi praised Sanjay rana

By

Published : Jul 25, 2021, 2:55 PM IST

चंडीगढ़: संजय राणा (PM Modi praised Sanjay rana) की एक कोशिश की वजह से उनका नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मन की बात कार्यक्रम में लिया. इसी को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा ने संजय राणा से खास बातचीत की. संजय राणा ने लोगों को कोरोना वैक्सीन (Sanjay Rana Corona Vaccine Awareness) लगाने और उसकी जागरूकता के लिए अनूठी कोशिश की. संजय राणा छोले-भठूरे की रेहड़ी लगाते हैं. वो कोरोना वैक्सीन लगाने वाले शख्स को एक प्लेट छोले भटूरे मुफ्त में देते हैं.

उनकी इसी पहल की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम (PM Modi Mann ki Baat Program) में उनका जिक्र किया. संजय राणा पिछले काफी समय से अपनी छोले भटूरे की रेहड़ी पर एक बोर्ड लगा कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे हैं. संजय की रेहड़ी पर जो बोर्ड लगा है उसपर लिखा है कि वैक्सीन लगाओ और एक छोले-भठूरे की प्लेट मुफ्त खाओ. पहले संजय राणा की इस कोशिश को चंडीगढ़ के प्रशासक बीपी बदनौर ने सराहना करते हुए ट्वीट किया था.

रेहड़ी पर छोले भठूरे बेचने वाले की पीएम मोदी ने की तारीफ, जानें वजह

जिसके बाद संजय की ये कोशिश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम में पहुंच गई. ईटीवी भारत से बात करते हुए संजय ने कहा कि बच्चे टीवी पर कार्यक्रम देखते थे. जिसमें कई बार कई चीजों की सब कुछ चीजें मुफ्त मिलने के विज्ञापन भी आते थे. इसके बाद बच्चों ने उनसे आग्रह किया कि वो भी कुछ ऐसा करें. जिसके बाद संजय ने वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए ये प्रयास किया. अब उनका ये प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम तक पहुंच गया.

संजय कहते हैं कि बच्चों के कहने पर ही उन्होंने इस कार्यक्रम को शुरू किया था और वे आगे भी इसको जारी रखेंगे. संजय का कहना है कि उनकी दुकान पर करीब 25 से 30 लोग रोजाना वैक्सीन लगा कर आते हैं. वे उन्हें मुफ्त में छोले भठूरे खिलाते हैं. संजय सेक्टर-29 में छोले-भठूरे की रेहड़ी लगाते हैं. संजय का कहना है कि उनके इस प्रयास के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने भी उनकी बहुत सराहना की है. इसके साथ ही आस पड़ोस के लोग भी उनकी इस प्रयास की सराहना करते हैं और उनका मनोबल बढ़ाते हैं.

ये भी पढ़ें- वैक्सीन लगवाने पर स्ट्रीट वेंडर फ्री में खिला रहा छोले भटूरे, प्रशासक ने की तारीफ

संजय का कहना कि कुछ लोग उनकी मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं. लेकिन वे किसी की मदद नहीं ले रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक उनके बस में है वो तब तक इस तरीके की सेवा करते रहेंगे. लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक करते रहेंगे. संजय के घर में आज खुशी का माहौल है और बच्चे जश्न मनाने की तैयारी में हैं. वे इस मौके पर केक काटकर जश्न मनाना चाहते हैं. जैसे ही संजय का नाम मन की बात कार्यक्रम में लिया गया, उनके बाद उनके घर आने वालों का भी तांता लग रहा है. लोग उनसे मिलने आ रहे हैं. चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारी सभी संजय को फोन करके उनके मनोबल को बढ़ा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details