चंडीगढ़: संजय राणा (PM Modi praised Sanjay rana) की एक कोशिश की वजह से उनका नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मन की बात कार्यक्रम में लिया. इसी को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा ने संजय राणा से खास बातचीत की. संजय राणा ने लोगों को कोरोना वैक्सीन (Sanjay Rana Corona Vaccine Awareness) लगाने और उसकी जागरूकता के लिए अनूठी कोशिश की. संजय राणा छोले-भठूरे की रेहड़ी लगाते हैं. वो कोरोना वैक्सीन लगाने वाले शख्स को एक प्लेट छोले भटूरे मुफ्त में देते हैं.
उनकी इसी पहल की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम (PM Modi Mann ki Baat Program) में उनका जिक्र किया. संजय राणा पिछले काफी समय से अपनी छोले भटूरे की रेहड़ी पर एक बोर्ड लगा कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे हैं. संजय की रेहड़ी पर जो बोर्ड लगा है उसपर लिखा है कि वैक्सीन लगाओ और एक छोले-भठूरे की प्लेट मुफ्त खाओ. पहले संजय राणा की इस कोशिश को चंडीगढ़ के प्रशासक बीपी बदनौर ने सराहना करते हुए ट्वीट किया था.
जिसके बाद संजय की ये कोशिश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम में पहुंच गई. ईटीवी भारत से बात करते हुए संजय ने कहा कि बच्चे टीवी पर कार्यक्रम देखते थे. जिसमें कई बार कई चीजों की सब कुछ चीजें मुफ्त मिलने के विज्ञापन भी आते थे. इसके बाद बच्चों ने उनसे आग्रह किया कि वो भी कुछ ऐसा करें. जिसके बाद संजय ने वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए ये प्रयास किया. अब उनका ये प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम तक पहुंच गया.