चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालदीव सरकार की तरफ से सबसे बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री मोदी को निशान इज्जुद्दीन से सम्मानित किया. यह विदेशी प्रतिनिधियों को दिया जाने वाला मालदीव का सबसे बड़ा सम्मान है. इस मौके पर पीएम मोदी ने मालदीव की संसद मजलिस को भी संबोधित किया.
सम्मान ने पूरे भारत का गौरव बढ़ाया- मोदी
मोदी ने कहा कि आज मुझे मालदीव के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करके आप सभी ने मुझे ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष को एक नया गौरव दिया है. भारत प्राकृतिक आपदा या किसी भी समस्या में हमेशा मालदीव के साथ खड़ा रहा है.
पीएम मोदी ने मालदीव की संसद में क्या कहा इस वीडियो में सुनें. आतंकवाद पर ग्लोबल कॉन्फ्रेंस करने की जरूरत- मोदी
मालदीव की संसद में मोदी ने कहा कि आतंकवाद अपना भयानक रूप दिखाकर किसी निर्दोष की जान ना ले. उनके ना अपने बैंक हैं, ना संस्था और ना फैक्ट्री. फिर भी उन्हें धन और हथियारों की कमी नहीं होती. उन्हें ये कौन देता है. आतंकवाद की स्टेट स्पॉन्सरशिप सबसे बड़ा खतरा है. पानी अब सर से ऊपर निकल रहा है. आतंकवाद की चुनौती से भली प्रकार से निपटने के लिए सभी मानवतावादी शक्तियों का एकजुट होना जरूरी है. जिस तरह विश्व समुदाय ने पर्यावरण के खतरे पर विश्वव्यापी सम्मेलन किए, वैसे आतंकवाद के विषय में क्यों नहीं हो सकते।''
पीएम मोदी ने कहा कि मैं सभी प्रमुख देशों से अपेक्षा करूंगा कि एक समयसीमा के भीतर आतंकवाद पर ग्लोबल कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाए. ताकि आतंकवादी जिन खामियों का फायदा उठाते हैं, उन्हें खत्म करने पर विचार हो. अगर देर की तो आज और आज के बाद आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी.