चंडीगढ़/शिमलाः हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, चंडीगढ़ के निदेशक पदमश्री डॉ. जगत राम को 'हिमाचल गौरव पुरस्कार-2019' से पुरस्कृत किया.
डॉ. जगत राम राज्य के जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत सेर-जगास के पबियाना गांव के निवासी हैं. डॉ. जगत राम किन्हीं परिस्थितियों के कारण पिछले वर्ष 'हिमाचल गौरव पुरस्कार' प्राप्त करने के लिए समरोह में शामिल नहीं हो सके. इस अवसर पर मुख्य सचिव अनिल खाची, सचिव जीएडी देवेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.