चंडीगढ़:तेल कंपनियों ने मंगलवार को हरियाणा में पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज हरियाणा के कई जिलों में पेट्रोल डीजल की कीमत (petrol diesel price in haryana) में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. लिहाजा आज हरियाणा में पेट्रोल की अधिकतम कीमत 95.76 रुपये है. ऐसे ही हरियाणा में डीजल की अधिकतम कीमत में 86.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
हरियाणा के गुरुग्राम जिले में 21 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ पेट्रोल 95.90 रुपये प्रति लीटर, पानीपत में 23 पैसे प्रतिलीटर बढ़ोत्तरी के साथ 95.39 रुपये प्रति लीटर और यमुनानगर में 24 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से 95.76 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की बिक्री हो रही है. वहीं डीजल की बात करें तो गुरुग्राम जिले में 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी के साथ 87.11 रुपये प्रति लीटर, 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी के हिसाब से 86.59 रुपये प्रति लीटर, 24 पैसे की बढ़ोत्तरी के हिसाब से 86.97 रुपये प्रति लीटर डीजल की बिक्री हो रही है.
अगर बात राजधानी चंडीगढ़ की करें तो यहां भी पेट्रोल डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price in Chandigarh) में 5 नवंबर के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है. चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत 94.23 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 80.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये पढ़ें-मंगलवार को होगा हरियाणा कैबिनेट का विस्तार, जानिए कौन बनेगा नया मंत्री और किसकी होगी छुट्टी