चंडीगढ़: हरियाणा की क्षेत्रीय पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल राजनीति से हटकर एक अलग ही तरह के मामले से सुर्खियों में आ गई है. मामला पार्टी के दस्तावेजों के फर्जीवाड़े से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि इनेलो के नाम पर फर्जीवाड़ा कर जाली दस्तावेज (फर्जी लेटर हेड) बनाए गए. जिससे अमेरिका में शरण लेने के लिए इस्तेमाल किया गया. पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला और अभय चौटाला के संज्ञान में जब ये मामला आया, तो उन्होंने तुरंत इसपर एक्शन लिया.
ये भी पढ़ें- अमेरिकी दूतावास में फर्जी दस्तावेज जमा करने के आरोप में तेलंगाना का युवक गिरफ्तार
इनेलो की तरफ से अमेरिकी दूतावास और न्याय विभाग को पत्र लिखकर इस बारे में सूचना दी गई. इंडियन नेशनल लोकदल प्रदेश कार्यालय की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि हरियाणा (भारत) के कुछ लोग संयुक्त राज्य अमेरिका में शरण पाने के लिए जाली दस्तावेज जमा करवा रहे हैं. वो बिना किसी वैध दस्तावेज के आपके देश की नागरिकता प्राप्त करने के लिए अमेरिका में रह रहे हैं. उन लोगों ने इंडियन नेशनल लोकदल के नाम पर जाली दस्तावेज तैयार किए हैं.