हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके बापूधाम इलाके में लोगों ने किया हंगामा - कोरोना हॉटस्पॉट बापूधाम चंडीगढ़

चंडीगढ़ में कोरोना हॉटस्पॉट बने बापूधाम इलाके में लोगों ने हंगामा कर दिया. लोगों ने कहा कि प्रतिबंधों के चलते वो भूखों मरने के कगार पर पहुंच गए हैं. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने आकर मामले को शांत कराया.

people protest against administration in bapudham area chandigarh
people protest against administration in bapudham area chandigarh

By

Published : May 20, 2020, 11:55 AM IST

चंडीगढ़:मंगलवार को कोरोना हॉटस्पॉट बने बापूधाम इलाके के लोगों ने हंगामा कर दिया. लोग गलियों में निकलकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

गौरतलब है कि चंडीगढ़ के बापूधाम इलाके से अब तक कोरोना के 130 मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद प्रशासन ने इस इलाके को पूरी तरह से सील कर रखा है. वहीं इसे रोग ग्रस्त इलाका भी घोषित कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने पूरे इलाके की चारों तरफ से बैरिकेटिंग कर पुलिस और सीआरपीएफ का पहरा लगा दिया है. रोग ग्रस्त इलाका घोषित होने के चलते लोगों को घरों से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है.

कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके बापूधाम इलाके में लोगों ने किया हंगामा

इन्हीं प्रतिबंधों के चलते मंगलवार को यहां के लोगों ने हंगामा कर दिया. लोगों का कहना है कि उनके पास ना तो खाना पहुंच रहा है और ना ही वे राशन लेने दुकान पर जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से उनके जमा पैसे भी खत्म हो गए हैं.

लोगों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास सरकार की कोई सहायता नहीं पहुंच रही है. लोगों ने कहा कि सरकार उनको खाना नहीं मुहैया करा रही है. जिसके चलते लोग भूखों मरने की कगार पर पहुंच गए हैं.

लोगों ने बताया कि घर से बाहर निकलने पर पुलिस इनकी पिटाई शुरू कर देती है और अगर घर में रहेंगे तो भूख से ही मर जाएंगे. जिस वजह से इन लोगों ने गलियों में निकल कर हंगामा किया. हंगामे की जानकारी मिलते ही एसडीएम ने आकर इन लोगों को शांत कराया और इन्हें सरकारी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया.

इसे भी पढ़ें:कंवरपाल गुर्जर का अशोक अरोड़ा को जवाब, धार्मिक स्थलों पर जल्द लिया जाएगा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details