चंडीगढ़:मंगलवार को कोरोना हॉटस्पॉट बने बापूधाम इलाके के लोगों ने हंगामा कर दिया. लोग गलियों में निकलकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
गौरतलब है कि चंडीगढ़ के बापूधाम इलाके से अब तक कोरोना के 130 मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद प्रशासन ने इस इलाके को पूरी तरह से सील कर रखा है. वहीं इसे रोग ग्रस्त इलाका भी घोषित कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने पूरे इलाके की चारों तरफ से बैरिकेटिंग कर पुलिस और सीआरपीएफ का पहरा लगा दिया है. रोग ग्रस्त इलाका घोषित होने के चलते लोगों को घरों से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है.
इन्हीं प्रतिबंधों के चलते मंगलवार को यहां के लोगों ने हंगामा कर दिया. लोगों का कहना है कि उनके पास ना तो खाना पहुंच रहा है और ना ही वे राशन लेने दुकान पर जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से उनके जमा पैसे भी खत्म हो गए हैं.