हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ की सब्जी मंडी में Corona Guidelines को भूले लोग, नियमों की जमकर उड़ाई गई धज्जियां - चंडीगढ़ लॉकडाउन नियम तोड़ा

चंडीगढ़ की सब्जी मंडी में Corona Guidelines का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है. लॉकडाउन के बावजूद यहां सैंकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं और इनमें कई लोगों ने और सब्जी विक्रेताओं ने मास्क नहीं लगाया हुआ है और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है. अब ऐसे में कोरोना संक्रमण के बढ़ने का और खतरा बढ़त जाता है.

Chandigarh lockdown rule broke
चंडीगढ़ की सब्जी मंडी में Corona Guidelines को भूले लोग, नियमों की जमकर उड़ाई गई धज्जियां

By

Published : May 29, 2021, 7:32 PM IST

Updated : May 29, 2021, 9:17 PM IST

चंडीगढ़:बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते सरकार ने लॉकडाउन(Lockdown) लगाया हुआ है लेकिन जरूरी सेवाओं को बहाल रखा गया है. जैसे दवा की दुकाने, दूध और किरायने का सामान और सब्जी मंडी. लेकिन इन जगहों पर सामान लेने आने वाल लोग कोविड नियमों(covid guidelines) का बिल्कुल भी पालन करते नहीं दिखाई रहे.

जब ईटीवी भारत की टीम ने शहर की सब्जी मंडी का दौरा किया तो वहां की तस्वीरें हैरान करने वाली थी. मंडी में लोगों की इस कदर भीड़ थी की उन्हें देखकर ये लग ही नहीं रहा था कि कोरोना जैसी कोई महामारी भी है. मंडी में बहुत से लोग बिना मास्क के ही सब्जियां खरीद रहे थे और ज्यादातर सब्जी विक्रेताओं ने भी मास्क नहीं लगा रखा था. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का नामो-निशान ही नहीं था.

चंडीगढ़ की सब्जी मंडी में Corona Guidelines को भूले लोग, नियमों की जमकर उड़ाई गई धज्जियां

ये भी पढ़ें:जिन्हें कोरोना नहीं हुआ उनको क्यों हो रहा ब्लैक फंगस, डॉक्टर ने बताए ये कारण

ईटीवी भारत ने मंडी में मौजूद कई लोगों से भी बात की तो लोगों को कहना था कि वो खुद तो कोरोना के नियमों का पालन कर रहे हैं लेकिन दूसरे लोग कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, यानी हर व्यक्ति दूसरे लोगों को ही कसूरवार ठहरा रहा था.

इतनी भीड़ वाले इलाकों में कोरोना वायरस के फैलने का ज्यादा खतरा

इसके अलावा मंडी में बुजुर्ग और बच्चे भी आ रहे हैं जो कि बिल्कुल गलत है. लोगों का कहना था कि जो वेंडर्स सेक्टर्स में सब्जियां बेचने के लिए आते हैं वो फल और सब्जियां को काफी महंगे दामों पर बेचते हैं. बहुत से लोग इतने महंगे दामों पर सब्जियां नहीं खरीद सकते, इसलिए उन्हें ना चाहते हुए भी बड़ी सब्जी मंडी में आना पड़ता है.

सब्जी मंडी में सोशन डिस्टेंसिंग(social distancing) का नहीं हो रहा था पालन

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना टेस्ट के रेट घटाए, जानिए अब कितने में होगा टेस्ट

साथ ही लोगों का ये भी कहना था कि अपनी सुरक्षा का सभी को खुद भी ध्यान रखना चाहिए. हर जिम्मेदारी सरकार के ऊपर नहीं डालनी चाहिए, अगर आप कहीं भीड़-भाड़ वाले इलाके में हैं तो वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और खूद ही लोगों से दूरी बनाएं रखें.

Last Updated : May 29, 2021, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details