चंडीगढ़:पीजीआई में हर साल लाखों मरीज इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं. अधिकतर मरीज पड़ोसी राज्यों से चंडीगढ़ पीजीआई के लिए रेफर कर दिए जाते हैं. कोरोना के चलते अब रेफर मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, क्योंकि जिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज पड़ोसी राज्यों के अस्पतालों में किया जा रहा है. वहां से बहुत से मरीजों को चंडीगढ़ पीजीआई भेज दिया जाता है और इसके लिए चंडीगढ़ पीजीआई से परमिशन नहीं ली जाती.
इस मुद्दे को लेकर चंडीगढ़ पीजीआई निदेशक प्रोफेसर जगत राम ने हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक खास बैठक की. जिसमें उन्होंने इस मुद्दे को उठाया. प्रोफेसर जगत राज ने बताया की चंडीगढ़ पीजीआई वैसे तो रेफरल सिस्टम पर काम करता है.
उन्होंने बताया कि ऐसे मरीज जिनका पड़ोसी राज्यों या वहां के अस्पतालों में इलाज नहीं हो पाता उन्हें बेहतर इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई में भेज दिया जाता है, लेकिन समस्या तब आती है जब पीजीआई की जानकारी के बिना ही मरीजों को यहां भेज दिया जाता है, क्योंकि हर मरीज का इलाज करने के लिए पहले से व्यवस्था करनी पड़ती है.