हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक ने किए सनसनीखेज खुलासे, 9 बार आ चुका था भारत - 9 बार भारत आ चुका था संदिग्ध असगर

संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक अली मुर्तजा से पूछताछ में जांच एजेंसियों को बताया कि जब यह पहले इंडिया आया था तो इसने पाकिस्तान आर्मी को यहां से एक्टिव मोबाइल सिम दिए. जिनका पाकिस्तानी सेना ने भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया था.

अंबाला में पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक ने किये सनसनीखेज खुलासे

By

Published : Aug 27, 2019, 7:55 PM IST

अंबाला: जिला अम्बाला में पकड़े गए संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक अली मुर्तजा असगर के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पूछताछ में जांच एजेंसियों को बताया कि जब यह पहले इंडिया आया था तो इसने पाकिस्तान आर्मी को यहां से एक्टिव मोबाइल सिम दिए. जिनका पाकिस्तानी सेना ने भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया. पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक के खिलाफ फॉरेन एक्ट और सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल वो सेंट्रल जेल अम्बाला में न्यायिक हिरासत में है.

अंबाला में पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक ने किये सनसनीखेज खुलासे, रिपोर्ट देखें

अंबाला रेलवे स्टेशन से किया था गिरफ्तार
पुलिस को किसी संदिग्ध व्यक्ति रेलवे स्टेशन से सेना क्षेत्र में घुसने की फिराक में होने की सूचना मिली थी. जिसने काले रंग की लोअर और टी-शर्ट पहनी हुई है. इस पर सीआईए-2 एक्टिव हो गया था. सीआईए ने इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया था.

तलाशी के दौरान पुलिस को इसके पास से एक मोबाइल, कुछ सिम और एक बैग बरामद हुआ था. इसके दस्तावेज जांचने पर पता लगा कि इस संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक अली मुर्तजा असगर के पास अम्बाला का वीजा नहीं था जबकि हिंदुस्तान के कुछ अन्य शहरों का वीजा मिला था.

9 बार भारत आ चुका था संदिग्ध असगर
पुलिस अधीक्षक जोरवाल के मुताबिक पूछताछ करने पर संदिग्ध ने बताया कि वो हैदराबाद भी गया था. इसने फॉरन एक्ट के उललंघन किया है, जिस कारण इसे हिरासत में लेकर अदालत में पेश करके उसका 10 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया था.

सीआईए-2 पुलिस उसे लेकर छानबीन के लिए हैदराबाद और सिकंदराबाद गई थी. जोरवाल के मुताबिक इससे पहले असगर की भारत 9 बार विजिट कर चुका था, उस समय ये दो शख्स यहां आए थे वो अपने सिम भी इसको देकर यहां से दो दिन पहले पाकिस्तान लौट गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details