हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पहरावर जमीन का मामला: हरियाणा सरकार और गौड़ ब्राह्मण संस्था के बीच हुआ MoU - गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा

मंगलवार को हरियाणा सरकार और गौड़ ब्राह्मण संस्था के बीच एमओयू साइन हुआ. इसके तहत साल 2056 तक संस्था को जमीन लीज पर दी है.

Pahravar land issue in Rohtak MoU
हरियाणा सरकार और गौड़ ब्राह्मण संस्था के बीच हुआ MoU

By

Published : May 16, 2023, 7:41 PM IST

चंडीगढ़:चंडीगढ़ में रोहतक पहरावर जमीन के पट्टे को लेकर हरियाणा सरकार और गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा के बीच आज एमओयू पर लीज को लेकर हस्ताक्षर हुए. एग्रीमेंट की साइनिंग सेरेमनी के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और कमल गुप्ता भी मौजूद रहे. बीते दिनों कैबिनेट ने 15 एकड़ जमीन को 33 साल के लिए लीज एग्रीमेंट को मंजूरी दी थी. जिसके बाद आज हरियाणा सरकार ने सभा को औपचारिक तौर पर जमीन सौंपी. जमीन के दस्तावेज मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में सौंपे गए. नगर निगम कमिश्नर रोहतक धीरेंद्र खड़गटा ने गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा, रोहतक के पदाधिकारियों को कागजात सौंपे.

'मैंने की थी जमीन दोबारा देने की घोषणा':एमओयू के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सबसे पहले रोहतक के पहरावर गांव में गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को 2008 में प्लॉट दिया गया था. इसके बाद गांव नगर निगम में शामिल हो गया था. समय पर काम शुरू नहीं होने के चलते जमीन को वापस ले लिया गया था. मैंने करनाल में परशुराम सम्मेलन के दौरान दोबारा जमीन देने की घोषणा की थी.

कुल कितनी जमीन दी गई?: उन्होंने कहा कि आज हुए एमओयू के मुताबिक साल 2056 तक गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को जमीन लीज पर दे दी गई है. इसके लिए सालाना 2 लाख फीस ली जाएगी. जिसमें हर साल पांच परसेंट की बढ़ोतरी होगी. तीन भूखंडों को मिलाकर एक चौरस जमीन का टुकड़ा सभा को दिया गया है. कुल 15.37 एकड़ जमीन दी गई है. उन्होंने कहा कि गौड़ ब्राह्मण शिक्षा सभा को 5 साल के दौरान जमीन पर निर्माण करना होगा. साल में निर्माण नहीं होने पर इस अवधि को अगले 5 साल के लिए भी बढ़ाया जा सकता है.

विपक्ष पर सीएम का निशाना: पहरावर की जमीन को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के विरोध करने का कोई कारण नहीं है. उन्हीं के समय में एक गलत लीज हुई थी. जिसके चलते जमीन को वापस ले लिया गया, जो सही नहीं था. उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपने कार्यकाल की आलोचना करनी चाहिए. हमारी सरकार ने इस मुद्दे का समाधान किया है.

ये भी पढ़ें:मंत्री संदीप सिंह ने किया कुरुक्षेत्र नगरपालिका का औचक निरीक्षण, लापरवाह NDC क्लर्क को सस्पेंड करने की CM को करेंगे सिफारिश

IAS की गिरफ्तारी पर सीएम मनोहर लाल: वहीं, फरीदाबाद में आईएएस अधिकारी की गिरफ्तारी और भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में जीरो टॉलरेंस की घोषणा की थी. सरकार के संज्ञान में जो भी मामले सामने आते हैं. उनके पुख्ता प्रमाण देखने के बाद अनुमति दी जाती है.

कर्नाटक में हार पर बोले सीएम: कर्नाटक में भाजपा की हार पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कर्नाटक हार का हरियाणा पर दूर-दूर तक कोई असर नहीं पड़ेगा. जनसंवाद कार्यक्रम पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अब तक 4 जन संवाद के कार्यक्रम हो चुके हैं, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की है. कुछ राजनीतिक पार्टी के लोग जो विरोध का ऐलान करते हैं, इसका पता लगवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:मनोहर लाल पर भूपेंद्र हुड्डा का तंज, वो जनसंवाद नहीं, कर रहे हैं स्वयं संवाद, बवाल पर कही ये बड़ी बात

'पक्ष हो या विपक्ष कार्यक्रम में नहीं होने देंगे विरोध': वहीं, उन्होंने कहा कि विपक्षी कार्यक्रम में भी कोई विरोध होता है, तो भी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष को किसी बात की दिक्कत है, तो मीडिया के जरिए हमसे बात करें. हम जवाब देने को तैयार हैं. सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. इस तरीके का विरोध नहीं होने दिया जाएगा.

रोजगार के मुद्दे पर सीएम: रोजगार पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अगले महीने हरियाणा में 35,000 ग्रुप सी की भर्तियों की परीक्षा शुरू हो जाएगी. जल्द ही HSSC ग्रुप डी की भर्तियों का विज्ञापन भी निकाल रहा है. जिन विभागों में भर्तियों में देरी हो रही है, वहीं हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत भर्तियां की जाएंगी. इसके अलावा HPSC पीजीटी की 4400 भर्तियों का नया विज्ञापन निकलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details