चंडीगढ़:कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का उग्र रूप देखने को मिल रहा है. शांतिपूर्ण ट्रैक्टर रैली निकालने का दावा करने वाले किसान लगातार उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार किसान दिल्ली के लाल किले में घुस गए हैं. वहीं, पुलिस हालात को संभालने का प्रयास कर रही है. इसी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने ट्वीट किया है.
ओपी धनखड़ का ट्वीट
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने ट्वीट कर लिखा कि ट्रैक्टर मार्च का रूट भी गायब, जिम्मेदारी लेने वाले, किसान संगठनों के नेता भी ग़ायब, कौन कर रहा है किसानों के नाम हिंसा, ज़िम्मेवार कौन.?क़ानूनों में सुधार की गारंटी व डेढ़ साल तक रोकने के जीत के बाद भी कौन दहला रहा है गणतंत्र दिवस पर अपनी ही राजधानी को और किस मक़सद से?