हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्र ने खरीफ फसलों पर बढ़ाई MSP, ओपी धनखड़ ने जताया आभार - op dhankhar kharif msp

केंद्र सरकार ने खरीफ की फसलों पर एमएसपी में 300 रुपये प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी की है. हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार किसानों की आय को बढ़ाने के निरंतर प्रयास कर रही है.

op dhankhar
op dhankhar

By

Published : Jun 10, 2021, 7:23 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष और पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ (op dhankhar) ने खरीफ की फसलों पर एमएसपी (kharif crops msp increased) बढ़ाए जाने को लेकर केंद्र सरकार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसानों की आय बढ़ाने को लेकर काम कर रही है. इसके तहत सरकार ने खरीफ की फसलों पर एमएसपी में बढ़ोतरी की है. किसानों को कपास, धान और बाजरे पर अब पहले के मुकाबले ज्यादा दाम मिलेंगे.

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा के किसानों को सरसों पर भी अच्छे दाम मिले हैं. उन्होंने कहा कि किसान को बाजार और सरकार दोनों की जरूरत है. अगर किसान को अपनी फसल का भाव बाजार में ज्यादा मिलता है तो वो उसे वहां बेच सकता है और अगर बाजार में उसे अच्छा मूल्य नहीं मिलता तो वो सरकारी मंडियों में एमएसपी पर अपनी फसल बेच सकता है.

केंद्र ने खरीफ फसलों पर बढ़ाई MSP, ओपी धनखड़ ने जताया आभार

ये भी पढे़ं-केंद्र सरकार ने बढ़ाई खरीफ फसलों की MSP, यहां देखें रेट लिस्ट

उन्होंने हरियाणा सरकार को बधाई देते हुए कहा कि इस बार हरियाणा के किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदा गया है. जबकि पड़ोसी राज्य राजस्थान और पंजाब ऐसा नहीं कर पाए. अगर किसानों की आय को बढ़ाना है तो देश भर में सभी राज्य ये सुनिश्चित करें कि किसानों की फसलों को एमएसपी पर ही खरीदा जाए.

केंद्र सरकार ने बढ़ाई खरीफ फसलों की MSP

गौरतलब है कि सरकार ने धान (Paddy) की एमएसपी को 1868 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 1940 रुपये कर दिया गया है. वहीं बाजारे (Millet) की एमएसपी को 100 रुपये बढ़ाकर 2250 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. इसके साथ ही सरकार ने पिछले साल के मुकाबले तिल (Mole) की फसल पर सबसे अधिक बढ़ोतरी की है. मोदी सरकार ने तिल की फसल में 452 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है.

ये पढ़ें-एक्सपर्ट की राय- कृषि क्षेत्र में MSP की तस्वीर साफ करे सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details