दिल्ली/चंडीगढ़: गुरुवार को हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान ओपी धनखड़ ने बिहार में एनडीए की जीत और मध्यप्रदेश उपचुनाव में हुई बीजेपी की जीत समेत दीपावली की शुभकामनाएं दी.
आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की थी और बिहार विधानसभा चुनाव में एडीए की मिली जीत और दिपावली के मौके पर उन्हें शुभकामनाएं दी. साथ ही केन्दीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से भी ओमप्रकाश धनखड़ ने मुलाकत कर दिवाली की शुभकामनाएं दी.