हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'कृषि अध्यादेश पर पंजाब सरकार का रुख किसान विरोधी है' - op dhankhar news

कृषि अध्यादेश को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने पंजाब को आड़े हाथों लिया है. वहीं अध्यादेश को लेकर विरोध कर रहे विपक्षी दलों को लेकर भी निशाना साधा है. ओपी धनखड़ ने दावा किया है कि एमएसपी पहले की तरह ही तय होगी.

op dhankhar
op dhankhar

By

Published : Aug 28, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 10:59 PM IST

चंडीगढ़: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि विधानसभा का मानसून सत्र अच्छा चला. इसके लिए उन्होंने डिप्टी स्पीकर और गृह मंत्री अनिल विज को बधाई दी है. साथ ही 12 कानून पास किए गए हैं. इसके लिए भी उन्होंने सरकार को बधाई दी. वहीं केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए तीन अध्यादेशों को लेकर पंजाब विधानसभा में पास किए गए प्रस्ताव पर ओपी धनखड़ ने प्रतिक्रिया दी.

'कृषि अध्यादेश पर पंजाब सरकार का रुख किसान विरोधी है'

उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा कर रहा है तो वो किसान विरोधी है और उसकी समझ नहीं है कि ये आर्थिक आजादी के लिए कानून है. धनखड़ ने कहा कि पंजाब सरकार का ये कदम दुर्भाग्यपूर्ण है. ये वही लोग हैं जिन्होंने फसल बीमा को भी लागू नहीं किया जबकि हरियाणा का किसान 4500 हजार करोड़ का मुआवजा प्राप्त कर चुका है. उन्होंने कहा इसके पीछे मंडी फीस भी एक वजह हो सकती है.

ये भी पढ़ें-बरोदा में बोले ओपी धनखड़, 'कांग्रेस पार्टी तो घोटालों की मां है'

वहीं हरियाणा में विपक्षी दल की तरफ से किए जा रहे विरोध पर ओपी धनखड़ ने कहा कि एमएसपी पर सरकार खरीद सुनिश्चित करती है. धनखड़ ने कहा कि नियमों को छेड़ा नहीं गया है. ये कानून उन लोगों के लिए है जो डायरेक्ट मार्केटिंग करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर एमएसपी को लेकर कोई झूठ बोलता है तो वो ऐसा गैंग बनाकर काम कर रहा है जो किसानों के फायदे को नुकसान बता रहा है.

गौरतलब है कि हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने चंडीगढ़ भाजपा मुख्यालय में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की. इसके बाद ओपी धनखड़ विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा और एजी हरियाणा से मिलने पहुंचे. धनखड़ ने इस मुलाकात को केवल गपशप बताया.

Last Updated : Aug 28, 2020, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details