हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'भूपेंद्र हुड्डा ने परिवार से बाहर कभी नहीं सोचा, या खुद चुनाव लड़े या बेटे को लड़वाया' - op dhankhar baroda byelection

ओपी धनखड़ ने कहा है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कभी अपने परिवार के बाहर नहीं सोचा और रोहतक में बेटे को चुनाव लड़ाया, सोनीपत से खुद चुनाव लड़े और राज्यसभा में भी बेटे को भेजा. उधर, बीजेपी हमेशा कार्यकर्ताओं की सोचती है और बरोदा में भी स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट देंगे.

op dhankhar big statement on bhupinder singh hooda
op dhankhar big statement on bhupinder singh hooda

By

Published : Oct 12, 2020, 3:44 PM IST

चंडीगढ़:बरोदा उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से मुख्यमंत्री को दी गई चुनाव लड़ने की चुनौती पर हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कभी अपने परिवार के बाहर नहीं सोचा और रोहतक में बेटे को चुनाव लड़ाया, सोनीपत से खुद चुनाव लड़े और राज्यसभा में भी बेटे को भेजा.

'भूपेंद्र हुड्डा ने परिवार से बाहर कभी नहीं सोचा, या खुद चुनाव लड़े या बेटे को लड़वाया'

ओपी धनखड़ ने कहा कि हुड्डा अपने परिवार से बाहर नहीं सोचते जबकि भारतीय जनता पार्टी बरोदा में अपने स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारेगी. वहीं धनखड़ ने कहा कि प्रत्याशी की घोषणा को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति से समय मांगा गया है, जल्द ही वो और मुख्यमंत्री केंद्रीय चुनाव समिति से मिलकर अपनी प्रेजेंटेशन देंगे जिसके बाद उम्मीदवार की घोषणा होगी.

ये भी पढे़ं-सीएम खट्टर ने हुड्डा द्वारा दी गई चुनाव लड़ने की चुनौती पर किया पलटवार

प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा है कि विपक्षी दलों की एमएसपी गारंटी की मांग व्यवहारिकता है. धनखड़ ने कहा हरियाणा सरकार प्रदेश में बाजरा और सरसों की खरीद केवल किसानों को ज्यादा भाव देने के लिए करती है. ओपी धनखड़ ने कहा कि गेहूं और धान की खरीद बीपीएल राशन वितरण प्रणाली और बफर स्टॉक के लिए सरकार करती है.

धनखड़ ने कहा विरोध करने वाले निराश हो चुके हैं. धनखड़ ने कहा कि वो सिर्फ मंडी से बाहर एमएसपी खरीद करवाने का कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पास सुधार को लेकर कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा की बाजरे को हमेशा नियंत्रण नहीं किया जा सकता. कांग्रेस हमेशा काल्पनिक स्थिति को ध्यान में रखकर राजनीति करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details