आय से अधिक संपत्ति मामला: पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की 3.68 करोड़ की संपत्ति जब्त - ex cm
2019-04-15 18:58:08
चौटाला परिवार की संपत्ति 1467 करोड़!
चंडीगढ़: आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की 3.68 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है.
सीबीआई के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति का मूल्य 1467 करोड़ रुपए है. दस्तावेजों से पता चला है कि ओपी चौटाला के पास गुरुग्राम में तीन प्लॉट हैं जिनका बाजार मूल्य 150 करोड़ रुपए हैं, करोलबाग में इतने ही मूल्य का एक होटल और रेस्तरां हैं.
इसके अलावा करोल बाग में ही एक शॉपिंग मॉल है जिसकी कीमत 180 करोड़ आंकी गई है. दिल्ली में ही रिंग रोड और करोलबाग में, नैनीताल, मनाली और चंडीगढ़ में कीमती प्लॉट उनके या परिवारजनों के नाम से हैं.