चंडीगढ़ः पार्टी सुप्रीमो ओपी चौटाला ने राज्य कार्यकारिणी में पूर्व एचपीएससी सदस्य आरएस हुड्डा को प्रदेश महासचिव और आनंद श्योराण को प्रदेश सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है.
अपने इस प्लान से विधानसभा चुनावों की तस्वीर बदल पाएंगे ओपी चौटाला ? - abhay chautala
विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के साथ-साथ प्रदेश की क्षेत्रिय पार्टियों ने भी कमान संभाल ली है. इसी कड़ी में इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी (पीएसी) और राज्य कार्यकारिणी में भी फेरबदल किए हैं.
इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला
राजनीतिक मामलों की कमेटी में राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा सहित और भी कई सदस्यों को मनोनीत किया गया है.
वहीं इनेलो ने पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के लिए भी सदस्य मनोनीत किए हैं. जिनमें पूर्व विधायक कर्नल रघुबीर सिंह छिल्लर, पूर्व विधायक धर्मपाल ओबरा सहित फरीदाबाद से उमेश भाटी और सफीदों के सरपंच रणबीर का नाम शामिल है.