चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद इनेलो सुप्रीमो ने पार्टी की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया है. ओपी चौटाला ने बीरबल दास ढालिया को हरियाणा प्रदेश इकाई का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की घोषणा की है. बता दें कि बीरबल दास रिटायर्ड आईएएस हैं. साथ ही उन्होंने पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुये कार्यभार संभाला है.
इनेलो सुप्रीमो ने पार्टी में किए बड़े बदलाव, अभय चौटाला और बीरबल दास को मिले अहम पद - birbal
इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने पार्टी में बड़े बदलाव करते हुए बीरबल दास, अभय सिंह चौटाला और अशोक अरोड़ा को नई जिम्मेदारियां दी है.
बीरबल दास और अभय सिंह चौटाला
इनेलो सुप्रीमो ने पार्टी में एक और बड़ा बदलाव किया है. ओपी चौटाला ने अभय सिंह चौटाला को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है. हाल ही में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफादेने वालेअशोक अरोड़ा को राष्ट्रीय इकाई में जगह दी गई है. उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी दी गई है.