दिल्ली/ चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला पैरोल पर बाहर आ गए हैं. तिहाड़ जेल से निकलने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सीधे गुरुग्राम पहुंचे हैं. कल यानी की 18 जुलाई को उनके पोते अर्जुन चौटाला की सिरसा में सगाई है, जिसमें शामिल होने के लिए ओपी चौटाला पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं.
1 हफ्ते की पैरोल पर बाहर आए ओपी चौटाला
ओपी चौटाला ने कुछ रोज पहले ही अपने पोते अर्जुन चौटाला की सगाई समारोह में शामिल होने के लिए पैरोल की मांग की थी. उन्होंने पैरोल से जुड़ी याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की थी. ओपी चौटाला ने कोर्ट से 4 हफ्तों के पैरोल की मांग की थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से रिपोर्ट लेने के बाद उन्हें 1 हफ्ते की पैरोल दी है.
10 साल की जेल की सजा काट रहे हैं चौटाला
जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा काट रहे ओपी चौटाला को इसी साल मई महीने में 14 दिन की पैरोल मिली थी. पूर्व सीएम ओपी चौटाला जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी करार दिये जाने के बाद से तिहाड़ जेल में बंद है. उनके साथ उनके बड़े बेटे अजय चौटाला भी तिहाड़ जेल में ही बंद है. ओपी चौटाला और अजय सिंह चौटाला को 16 जनवरी 2013 को 10 साल की सजा सुनाई गई थी.