चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Update) बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. सोमवार को प्रदेशभर से 5,736 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 22,477 हो गई है. सोमवार को हरियाणा के सभी जिलों से नए केस मिले हैं. वहीं प्रदेश में 26 नए ओमीक्रोन के मामले (new omicron cases in Haryana) मिले हैं.
इसी के साथ प्रदेश में कुल 162 ओमीक्रोन के मामले सामने (omicron cases in Haryana) आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 145 ओमीक्रोन मरीज ठीक हो गए हैं. फिर भी प्रदेश में 17 ओमीक्रोन के एक्टिव मामले हैं. वहीं सोमवार को मिले कोरोना के नए मामलों में सबसे ज्यादा 2,621 मरीज गुरुग्राम (New Corona Cases In Gurugram) से सामने आए हैं. इसके अलावा 1,071 मरीज फरीदाबाद, 344 मरीज पंचकूला से, 322 मरीज सोनीपत, 303 मरीज अंबाला, 171 मरीज करनाल, 113 मरीज पानीपत, 103 मरीज रोहतक से मिले हैं.
अगर बात गुरुग्राम जिले की करें तो यहां स्थिति चिंताजनक है. सोमवार को साइबर सिटी में 2,621 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, हालांकि इसके साथ 933 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन अभी भी गुरुग्राम में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 10,160 है. वहीं सोमवार को प्रदेशभर से 1,552 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. हरियाणा में अभी तक कोरोना से 10 हजार 77 लोगों की मौत हुई है.