हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा BJP के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात - ओपी धनखड़ दिल्ली दौरा

दिल्ली में ओपी धनखड़ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर रक्षा मंत्री से चर्चा की. इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद वो शुक्रवार को पहले दिल्ली दौरे पर गए थे.

om prakash dhankhar meet rajnath singh in delhi
दिल्ली दरबार में BJP के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले

By

Published : Jul 25, 2020, 2:08 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली:हरियाणा के नवनियुक्त बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ताजपोशी के बाद दिल्ली दरबार में लगातार हाजरी लगा रहे हैं. अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है.

दिल्ली दरबार में ओपी धनखड़

दिल्ली में ओपी धनखड़ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर रक्षा मंत्री से चर्चा की. बता दें कि इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद शुक्रवार को पहले दिल्ली दौरे पर गए थे. धनखड़ ने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात की थी. इस दौरान प्रदेश के ताजा हालात और आने वाले बरोदा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई थी. अभी ओपी धनखड़ का बीजेपी के कई और मंत्रियों से मिलने का भी कार्यक्रम है.

ये भी पढ़िए:ओपी धनखड़ जानते नहीं थे कि उनका नाम घोषित होने वाला है- सीएम मनोहर

हाल ही में हुई है ताजपोशी

गौरतलब है कि गुरुवार को रोहतक स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ओम प्रकाश धनखड़ को पदभार संभाला. इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान, हरियाणा बीजेपी के केंद्रीय प्रभारी अनिल जैन समेत बीजेपी के बड़े नेता, सांसद व मंत्री मौजूद थे. लंबे विचार विमर्श के बाद ओपी धनखड़ को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. धनखड़ की संगठन में पकड़ और लंबे समय तक संगठन में काम करने के अनुभव को देखते हुए अध्यक्ष बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details