हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'अशोक अरोड़ा सहित कई नेता चाहते हैं वापसी, जेजेपी के भी कई विधायक छोड़ेंगे पार्टी' - ओपी चौटाला बयान इनेलो वापसी नेता

इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अशोक अरोड़ा, रामपाल माजरा, परमिंदर ढुल जैसे कई नेता वापस आना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जेजेपी के कई विधायक जल्द ही पार्टी का साथ छोड़ देंगे.

om prakash chautala PC chandigarh
om prakash chautala PC chandigarh

By

Published : Oct 14, 2020, 6:38 PM IST

चंडीगढ़:इनेलो सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अशोक अरोड़ा, रामपाल माजरा सहित कई नेताओं ने उनको मैसेज किया है कि वो वापस इनेलो में आना चाहते हैं.

ओम प्रकाश चौटाला ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अशोक अरोड़ा, रामपाल माजरा, परमिंदर ढुल, संपत सिंह जैसे कई नेता वापस आना चाहते हैं. जजपा के कई नेता भी वापसी चाहते हैं, लेकिन हम दगाबाज और धोखेबाज लोगों को अब बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमारी सोच परिवार तक नहीं है, पूरी पार्टी हमारा परिवार है.

वहीं जेजेपी के साथ आने के सवाल पर ओपी चौटाला ने कहा कि हमें किसी के साथ आने में आपत्ति नहीं है. जब ये लोग छोड़कर गए तो हमने कहा था मिलकर चलो. अगर हमारी पार्टी एकजुट रहती तो सरकार हमार बननी थी. मैं और अजय सीएम नहीं बन सकते थे, अभय ने कहा था मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. चौथी पीढ़ी के लोगों को मौका मिलना था जो देवीलाल को छोड़कर गौतम को दादा मानते हैं. ऐसी स्थिति थी हमारी पार्टी की सरकार बनती और दुष्यंत ही सीएम बनते, लेकिन उन्हें अपने नफे नुकसान का नहीं पता.

यहां सुनिए इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला का बयान

ओपी चौटाला ने कहा कि बरोदा में उपचुनाव के लिए 15 अक्टूबर को उम्मीदवार की घोषणा कर देंगे, जबकि 16 को नामांकन करेंगे. ओपी चौटाला ने कहा कि वो आज भी राजनीति में सक्रिय हैं, आज भी आखिरी फैसला उनकी कलम से होता है. उन्होंने कहा कि मैंने कभी पार्टी की कमान छोड़ी ही नहीं थी.

ये भी पढ़ें-स्पेशल रिपोर्ट: क्लाइमेट स्मार्ट खेती से बर्निंग फ्री बनेंगे हरियाणा के 100 गांव

वहीं सीएम खट्टर पर निशाना साधते हुए ओपी चौटाला ने कहा कि आज सीएम की खिड़की बन्द है. सीएम के कहने से किसी आम व्यक्ति का काम नहीं होता, मंत्री भी संतुष्ठ नहीं हैं. एक मंत्री जब बीमार थे तो मेरी उनसे मुलाकात हुई थी. मंत्री ने मुझे बताया था कि डीएसपी और एसएचओ की भी बदली सीएम करते हैं मुझे अधिकार नहीं है. सीएम को जनहित के कार्यों में रुचि लेनी चहिए और लोगों की परेशानी को दूर करना चाहिए.

ओपी चौटाला ने कहा कि आज 2 लाख करोड़ से भी अधिक कर्ज हरियाणा पर है. आज देश कर्ज में डूब रहा है, हरियाणा प्रदेश की आज यह हालत है कि कर्मचारियों की तनख्वाह के लिए भी सरकार कर्ज ले रही है. हमसे जब सत्ता गई तब सरकारी खजाना भरा हुआ था. सरकार पढ़ाई करने वाले बच्चों से भी 5 रुपये कोरोना के नाम पर ले रही है. शिक्षण संस्थान बन्द हैं, लेकिन बच्चों से पैसे लिए जा रहे हैं. इस दौरान ओपी चौटाला ने बरोदा उपचुनाव में जीत का दावा किया तो साथ ही आने वाले समय में अकाली दल के उनके साथ चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में VIP कल्चर की वापसी, जनप्रतिनिधि लाल बत्ती की जगह लगा सकते हैं मेहरून झंडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details