चंडीगढ़: कोरोना लोगों पर काल बनकर टूटा है. इस महामारी के दौर में कई लोग बेघर हुए तो कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. इतना ही नहीं जिन लोगों की नौकरी बच भी गई, उन्हें भी आधी सैलरी से ही घर का गुजारा कराना पड़ा. एक-दो महीने की बात होती तो शायद काम चल भी जाता, लेकिन जब महीने बीतने लगे तो लोगों पर आर्थित तंगी का बोझ बढ़ने लगा. ऐसे में पैसों की परेशानी से जूझ रहे लोगों ने पीएफ से पैसा निकाल कर अपनी जरूरतों को पूरा करना शुरू कर दिया. लॉकडाउन और उसके बाद के दौर में देशभर में लोगों ने पीएफ से कुल 30 हजार करोड़ रुपये निकाले.
कोरोना से पहले इतने लोगों ने निकाला पीएफ
अगर बात चंडीगढ़ की करें तो कोरोना से पहले के तीन महीने की तुलना में कोरोना के बाद के तीन महीनों में निकाले गए पीएफ के पैसे में करीब दोगुना है. इस साल जनवरी, फरवरी और मार्च महीने में कुल 1 लाख 12 हजार 978 लोगों ने पीएफ निकालने के लिए आवेदन किया और इन तीन महीनों में करीब 139 करोड़ 64 लाख 19 हजार 536 रुपये निकाले गए.
दूसरी तरफ कोरोना और लॉकडाउन के चार महीने यानि अप्रैल, मई, जून और जुलाई में 1 लाख 53 हजार 583 लोगों ने 2 अरब 23 करोड़ 22 लाख 6 हजार 589 रुपये अपने पीएफ अकाउंट से निकाले. कुल 1 लाख 53 हजार 583 लोगों में से 44 हजार 671 लोगों ने कोरोना क्लेम के तहत पैसे निकाले.