चंडीगढ़: वैश्विक महामारी बन चुका है कोरोना वायरस भारत में पैर पसार रहा है. भारत में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अब पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसे प्रधानमंत्री ने एक तरीके का कर्फ्यू कहा है. अगर बात हरियाणा की करें तो यहां भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है.
हरियाणा में सबसे ज्यादा 10 मामले गुरुग्राम जिले से सामने आए हैं. जबकि फरीदाबाद से 1, पानीपत से 2, सोनीपत, पलवल और पंचकूला से 1-1 मामले सामने आए हैं.
16 मार्च को हरियाणा से आया पहला कोरोना का मामला
हरियाणा में कोरोना वायरस का पहला मामला 16 मार्च को साइबर सिटी गुरुग्राम से सामने आया था. जहां मलेशिया से घर लौटी 26 साल की एक युवती कोरोना पॉजिटिव मिली थी. इसके बाद गुरुग्राम से ही एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला और फिर बाद में जब युवक की पत्नी का टेस्ट किया गया तो वो भी कोरोना की मरीज मिली. इसके अलावा एक और युवती गुरुग्राम से ही कोरोना पॉजिटिव मिली थी. इसके बाद मंगलवार को दो और नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद गुरुग्राम में अब तक कोरोना के 10 मरीज सामने आ चुके हैं.
पानीपत में अब तक दो कोरोना पॉजिटिव केस