हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह हिंसा पर दुष्यंत चौटाला ने सरकार को फिर घेरा, बोले- समय रहते नहीं तैनात की गई फोर्स, ब्रज मंडल यात्रा में परमीशन से ज्यादा लोग शामिल हुए

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर नूंह हिंसा में सरकार और पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि समय पर फोर्स तैनात नहीं की गई और ना ही हिंसा को अधिकारी सही से असेस कर पाये, वरना इतनी बड़ी घटना नहीं होती.

Dushyant Chautala statement on Nuh violence
Dushyant Chautala statement on Nuh violence

By

Published : Aug 8, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 7:35 PM IST

नूंह हिंसा पर दुष्यंत चौटाला ने सरकार को फिर घेरा, बोले- समय रहते नहीं तैनात की गई फोर्स

चंडीगढ़: नूंह में हुई हिंसा को लेकर एक तरफ जहां विपक्ष सरकार पर हमलावर है, वहीं सरकार के अंदर ही घमासान चल रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल और अनिल विज को अपने ही सहयोगी दल से विरोध का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी सरकार के लिए सबसे बड़ी मुसीबत उसी के गठबंधन सहयोगी जेजेपी ने खड़ी कर दी है. खुद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला लगातार नूंह में हुई लापरवाही का मुद्दा उठा रहे हैं. चंडीगढ़ में एक बार फिर उन्होंने नूंह में हुई लापरवाही को लेकर कई सवाल खड़े किए.

नूंह में समय पर नहीं तैनात की गई फोर्स- दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नूंह हिंसा में समय रहते फोर्स तैनात नहीं की गई. सूचना समय पर क्यों नहीं मिली इसकी भी जांच की जाएगी. ब्रज मंडल यात्रा में 3200 श्रद्धालुओं के शामिल होने का परमिशन था, इससे ऊपर लोग कैसे इकठा हुए. यदि हुए तो अतिरिक्त पुलिस बल क्यों नहीं तैनात किया गया. इसकी भी जांच की जायेगी. नूंह में जो हिंसा हुई वह पहले अच्छे से असेस नहीं की गई. एसपी छुट्टी पर थे. जिस एसपी के पास अतिरिक्त कार्यभार था, उसने भी अच्छे से सिचुएशन को असेस नहीं किया.

बुलडोजर पर रोक का स्वागत-डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा किहाइकोर्ट द्वारा तोड़-फोड़ पर लागई गई रोक का स्वागत करता हूं. किसी भी प्रॉपर्टी को तोड़ने से पहले नोटिस दिया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि नूंह में हुई हिंसा मामले में 141 के ऊपर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. जो लोग भी इसमें शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. चाहे कोई माइनर हो या बड़ा. यह एक सुनियिजित घटनाक्रम था. अगर सुरक्षा में लापरवाही का कोई मामला होगा तो उस पर एक्शन लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें-नूंह हिंसा पर दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, गौरक्षा के नाम पर प्रदेश का माहौल खराब कर रहे, बहुत उकसाने के बाद हुई मेवात की घटना

आपको बता दें कि दुष्यंत चौटाला इससे पहले भी नूंह में हुई हिंसा के मामले पर अपनी ही सरकार को घेर चुके हैं. सबसे पहले दुष्यंत चौटाला ने 2 अगस्त को कहा था कि ब्रज मंडल यात्रा के आयोजकों ने पूरी जानकारी नहीं दी थी, जिसके चलते ये हिंसा हुई. इसके बाद 5 अगस्त को दुष्यंत चौटाला ने मेवात में हुई हिंसा के लिए कथित गौरक्षकों पर उकसाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मेवात में पिछले 600 साल में हिंसा नहीं हुई. गौरक्षा के नाम पर कुछ लोग समाज का माहौल खराब कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-नूंह हिंसा पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बयानों के क्या हैं मायने?

ये भी पढ़ें-डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान- आयोजकों ने यात्रा के बारे में नहीं दी पूरी जानकारी

Last Updated : Aug 8, 2023, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details