चंडीगढ़: फार्मा कंपनियों के विरोध में चंडीगढ़ मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन व नार्थ जोन कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव पर फार्मा कंपनियों द्वारा की जा रही धक्केशाही के खिलाफ आवाज उठाई गई है. मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव द्वारा कंपनी के मालिकों द्वारा मांगें न माने जाने पर आने वाले 15 मई को हड़ताल करने का फैसला लिया है.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ से आए मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने कहा कि आज के इस दौर में सबसे तेजी से फार्मास्यूटिकल फील्ड ग्रो कर रहा है. मेडिकल फील्ड आज के समय में सबसे ज्यादा और जल्दी कामयाबी हासिल करने वाली इंडस्ट्री बन चुकी है. वहीं, उन्होंने कहा कि फार्मा कंपनी को सबसे आगे बढ़ाने का काम और सबसे बड़ा योगदान मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यानी MR का होता है, और फार्मास्यूटिकल सबसे तेजी से बढ़ते उद्योगों में से एक है.
वहीं, नॉर्थ जोन कोआर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों ने कहा कि फार्मा कंपनियां अपने मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव से काम लेते समय हर तरह के नियम ताक पर रख देते हैं. इसके खिलाफ अब नार्थ जोन के MR सड़कों पर उतरेंगे. उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि यदि उनकी मांगों पर 15 मई तक विचार नहीं किया गया, तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगे.