चंडीगढ़ःवैश्विक महामारी कोरोनावायरस के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच खाना पकाने की गैस एलपीजी का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी खबर है. शुक्रवार यानी 1 मई से गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 162 रुपए की बड़ी कमी की गई है. तेल विपणन कंपनियों के अनुसार ये नई दरें आज से लागू हो गई हैं.
देशव्यापी लॉकडाउन के बीच मई महीने की पहली तारीख को आम आदमी के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना-सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर सस्ते हुए हैं. ये लगातार चौथा महीना है जब गैर सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमतों में कटौती की गई है.
हरियाणा में सिलेंडर के दाम
लगातार तीसरी बार एलपीजी सिलेंडर की कीमत कटौती की गई है. मई महीने में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 162.50 की कटौती की गई है. तेल विपणन कंपनियां हर महीने की एक तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती है. इस कटौती के बाद हरियाणा में 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 750 रुपये से घटकर 588 हो गई है.