हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में नामांकन के दौरान होगा शक्ति प्रदर्शन! दिग्गज दिखाएंगे दमखम - मनोहर लाल

लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरे जा रहे हैं. बीजेपी से रतनलाल कटारिया और कांग्रेस से कुमारी सैलजा दोनों 19 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे.

दिग्गज दिखाएंगे 'दमखम'

By

Published : Apr 17, 2019, 2:42 PM IST

Updated : Apr 17, 2019, 5:23 PM IST

अंबाला: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए भी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नामांकन 23 अप्रैल तक किए जाने हैं. इस दौरान हरियाणा की राजनीति के कई दिग्गज नामांकन दाखिल करेंगे.

दिग्गज दिखाएंगे दमखम
नामांकन की प्रक्रिया अब हाई प्रोफाइल हो चुकी है. उम्मीदवार अब नामांकन भरने के साथ 'शक्ति प्रदर्शन' भी करते हैं. उम्मीदवार नामांकन के दिन अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं. कोई रैली का सहारा लेता है तो कोई रोड शो. इसके साथ ही कई उम्मीदवार नामांकन भराने के लिए कई जाने माने लोगों के साथ आते हैं.

कटारिया के साथ होंगे सीएम मनोहर लाल
रतन लाल कटारिया अंबाला लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. वो 19 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. ख़ास बात ये है कि इस मौके पर उनके साथ खुद सीएम मनोहर लाल मौजूद रहेंगे. सीएम के अलावा नामांकन प्रक्रिया के दौरान अंबाला हल्के के विधायक और कई नेता भी रतन लाल कटारिया के साथ होंगे.

सैलजा का साथ देंगे पूर्व सीएम हुड्डा
एक तरफ रतन लाल कटारिया सीएम मनोहर लाल के साथ नामांकन दाखिल करने आएंगे तो वही दूसरी तरफ अंबाला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के साथ नामांकन दाखिल करने आएंगी. सैलजा 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरेंगी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा पूर्व मंत्री निर्मल सिंह भी मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Apr 17, 2019, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details