हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में अबतक नहीं पहुंचा बर्ड फ्लू, घबराने की जरूरत नहीं- वन विभाग - चंडीगढ़ बर्ड फ्लू ताजा खबर

चंडीगढ़ से सटे पंचकूला में बर्ड फ्लू से लाखों मुर्गियों की मौत हो चुकी है. ऐसे में चंडीगढ़वासी बर्ड फ्लू को लेकर ज्यादा घबरा गए हैं, लेकिन फिलहाल चंडीगढ़ में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है.

no bird flu chandigarh
'चंडीगढ़ में अबतक नहीं पहुंचा बर्ड फ्लू'

By

Published : Jan 8, 2021, 8:03 AM IST

चंडीगढ़:देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. हरियाणा के बाद चंडीगढ़ में भी बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. चंडीगढ़ में पिछले 3 दिनों में 5 प्रवासी पक्षियों की मौत भी हुई है. जिनके सैंपल जालंधर की लैब भेजे गए हैं ताकि पक्षियों की मौत की वजह साफ हो सके, लेकिन फिलहाल चंडीगढ़ में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है.

इस बारे में ईटीवी भारत ने चंडीगढ़ वन विभाग के निदेशक देवेंद्र दलाई से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना बेहद कम है कि चंडीगढ़ में हुई 5 पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है, क्योंकि चंडीगढ़ में अबतक बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत नहीं हुई है. इसके अलावा जिन पक्षियों की मौत हुई है उनकी मौत प्राकृतिक भी हो सकती है.

'चंडीगढ़ में अबतक नहीं पहुंचा बर्ड फ्लू'

'बर्ड फ्लू को लेकर है गलत धारणाएं'

देवेंद्र दलाई ने कहा कि लोगों में भी बर्ड फ्लू को लेकर कई गलत धारणाएं हैं. पक्षी से किसी इंसान में बर्ड फ्लू का वायरस ट्रांसफर होने की संभावना बेहद कम होती है और इंसान से इंसान में वायरस का ट्रांसफर होना और भी ज्यादा मुश्किल है. साथ ही चंडीगढ़ में फिलहाल ऐसा कोई मामला भी नहीं है, इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़िए:बर्ड फ्लू के खतरे के बीच जींद में अचानक हुई 10 कौवों की मौत

'अभी चंडीगढ़ के लोगों को नहीं घबराने की जरूरत'

चंडीगढ़ में कई झीलें हैं वहां पर ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि अगर वहां पर उन्हें कोई पक्षी मृत अवस्था में मिले या बीमार दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना विभाग को दी जाए. उन्होंने कहा कि कई लोग नॉनवेज फूड खाने से भी डर रहे हैं. उन्हें भी डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि चंडीगढ़ में अभी तक बर्ड फ्लू नहीं पहुंचा है लेकिन खाना अच्छी तरह पका कर खाएं. फिलहाल चंडीगढ़ के लोगों को बर्ड फ्लू को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details