चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने गुरुवार को चंडीगढ़ में प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. निशाना सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री क्रॉप्स डायवर्सिफिकेशन की बात करते हैं. लेकिन अगर दूसरी फसलों की एमएसपी नहीं बढ़ाई जाती है तो किसान कैसे धान के अलावा कोई दूसरी फसल लगाएंगे.
JJP अध्यक्ष निशान सिंह ने मुख्यमंत्री पर लगाया वायदाखिलाफी का आरोप - etv haryana
फसलों के समर्थन मूल्य के मामले को लेकर निशान सिंह ने हरियाणा सरकार पर हमला बोला है. निशान सिंह ने सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है.
निशान सिंह,अध्यक्ष,जेजेपी
निशान सिंह ने सरकार से मांग की थी कि 1509 धान पर कम से कम ₹3000 एमएसपी दे. लेकिन ऐसा नहीं किया गया बल्कि मक्का पर एमएसपी बढ़ा दिया गया जो कि हरियाणा की फसल है ही नहीं. इसी तरह और अन्य फसलें जो कि हरियाणा में नहीं होती है उनका समर्थन मूल्य भी बढ़ाया गया है. मूंगफली का एमएसपी 4.08 प्रतिशत बढ़ाया गया है जबकि ज्वार का एमएसपी रेट 4.08 प्रतिशत बढ़ाया गया है जो कि हरियाणा की फसल नहीं है.