चंडीगढ़: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को हरियाणा के कई जिलों में गैंगस्टर से लेकर नेताओं के घर पर ताबड़तोड़ छापा मारा. बताया जा रहा है कि नक्सली, टेरर फंडिंग और गैंगस्टरों के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन तोड़ने के मकसद से ये कार्रवाई की जा रही है. हरियाणा में सिरसा, सोनीपत, बहादुरगढ़ और करनाल समेत कई जिलों में सुबह एनआईए ने रेड डाली. एनआईए की टीम पहले भी कई गैंगस्टरों के घर पर ऐसी कार्रवाई कर चुकी है.
जानकारी के मुताबिक सिरसा के मंडी डबवाली में कांग्रेसी नेता जग्गा सिंह बराड़ के घर पर भी एनआईए की टीम ने रेड की. वहीं करनाल के सेक्टर 13 एक्सटेंशन में रहने वाले गुरुतेज सिंह खालसा के घर भी NIA की टीम पहुंची. गुरुतेज के परिवार से जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है. इसके अलावा झज्जर जिले के बहादुरगढ़ की भगत सिंह कॉलोनी में भी एनआईए ने छापा मारा. एनआईए और हरियाणा एसटीएफ एक साथ कई जगह पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही हैं. एनआईए ने नीरज बवाना गैंग के भूपेंद्र उर्फ खली के घर पर भी रेड की है. भूपेंद्र पर लूट और छिनैती समेत कई मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में NIA की छापेमारी, गैंगस्टर काला जठेड़ी की पत्नी और काला राणा के पिता को हिरासत में लिया