हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शर्मसार! चंडीगढ़ में लावारिस नवजात मिलने का मामला, CCTV वीडियो से हुआ बड़ा खुलासा, गोद में बच्चा लिए नजर आई युवती - चंडीगढ़ न्यूज

Newborn Found in Chandigarh: चंडीगढ़ में लावारिस नवजात मिलने का मामला सामने आया है. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में नजर आ रहे दंपत्ति ने नवजात को शौचालय में छोड़ा है. इसके अलावा, सार्वजनिक पार्क में कन्या भ्रूण मिलने का मामला भी सामने आया है.

चंडीगढ़ बस स्टैंड
चंडीगढ़ बस स्टैंड

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 25, 2023, 10:18 PM IST

चंडीगढ़ में नवजात मिलने का सीसीटीवी वीडियो

चंडीगढ़:चंडीगढ़ से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, सेक्टर 43 बस स्टैंड पर नवजात बच्ची के मिलने का मामला सामने आया है. इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में एक युवक और एक युवती एक बच्चे के साथ दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने इस बच्ची को बस स्टैंड के बाथरूम में छोड़ दिया था.

शौचालय में मिला नवजात: जानकारी के मुताबिक, 7 दिन के नवजात को एक दंपत्ति द्वारा चंडीगढ़ बस स्टैंड के शौचालय में छोड़ा गया था. इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने इस बच्चे के लावारिस होने की जानकारी सेक्टर- 43 पुलिस स्टेशन को दी. पुलिस ने इस मामले में 317 के तहत केस दर्ज किया. पुलिस ने नवजात को उसकी सेहत को देखते हुए सेक्टर-16 के अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद उसकी देखरेख चंडीगढ़ सोशल वेलफेयर के कर्मचारियों द्वारा की जा रही है.

पुलिस के हाथ लगा घटना का CCTV: शुरुआती जांच में सामने आया है कि बच्ची को छोड़ने वाले युवक और युवती बस स्टैंड के पीछे खड़ी निजी बस में बैठकर गए थे. पेंट कोट पहने युवती बच्ची को हाथ में लेकर सीसीटीवी में नजर आ रही है. उसके बाद वह बाथरूम के पास गई. जहां पर काफी देर तक खड़ी रही. जिसके बाद वह बिना बच्चे के वहां से चली गई. इस दौरान बच्चे को छोड़ने का कोई फोटो या वीडियो पुलिस के हाथ नहीं लगी है.

मामले में पुलिस जांच जारी:पुलिस अधिकारी का कहना है कि फिलहाल अज्ञात जोड़े की तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, दंपत्ति ने बच्चा छोड़ने के बाद पठानकोट के लिए बस का टिकट लिया था. चंडीगढ़ पुलिस द्वारा दंपत्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

दूसरा मामला सार्वजनिक पार्क से आया सामने: वहीं, दूसरी ओर एक और ऐसा ही मामला सेक्टर-45 से भी सामने आया है. जहां सोमवार की सुबह सेक्टर-45 के सार्वजनिक पार्क में कन्या का भ्रूण मिला है. पुलिस ने इस मामले में 318 की धारा के तहत बच्चे की मौत का मामला दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस आसपास के इलाकों में भी लोगों से पूछताछ कर रही है. बहरहाल ये दोनों मामले चंडीगढ़ से सामने आए हैं. जो बेहद ही शर्मनाक और चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें:लव, सेक्स के बाद मिला धोखा, शादी के लिए दबाव डाला तो 'गुलसिता' का गला काटकर 'फरमान' ने मार डाला

ये भी पढ़ें:यूपी का वांटेड हरियाणा के नूंह में गिरफ्तार, अवैध देसी पिस्तौल के साथ ज़िंदा कारतूस भी पुलिस ने किया बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details