सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल स्तिथ ढाबों पर नए साल का जश्न (New Year Celebration On Murthal Dhaba) देखने लायक होती है. यहां युवा नए साल का जश्न मनाने पहुंचते थे, लेकिन इस साल कोरोना और ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा रखा है. जिला प्रशासन ने सभी ढाबों पर नए साल के जश्न के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी थी. इसके बावजूद भी कुछ होटल और ढाबा संचालक अपनी मनमानी करते हुए नजर आए, हालांकि सोनीपत मुरथल थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कुछ ढाबों को खाली भी कराया और ढाबा संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी.
ओमीक्रोन की खतरे की वजह से हरियाणा सरकार ने पूरे हरियाणा में नाईट कर्फ्यू लगाया हुआ है. जिसे लेकर सोनीपत जिला प्रशासन ने मुरथल के नववर्ष पर होने वाली नव वर्ष की पार्टियों पर रोक लगा दी, लेकिन सोनीपत के मुरथल के कुछ होटल और ढाबा संचालकों ने जमकर आदेशों की अवेहलना की. पुलिस के मुताबिक सोनीपत जुरासिक पार्क, मामा यादव ढाबा, लुधियाना हवेली और कुछ अन्य ढ़ाबे थे, जोकि सोनीपत में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew In Sonipat) के बावजूद भी खुले थे. हालांकि पुलिस को यहां से भीड़ हटवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कुछ जबरजस्ती करने वाले लोगों पर हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
जिला प्रशासन के आदेशों की पालना करवा रहे मुरथल थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि नए साल पर मुरथल के ढाबों पर भीड़ ना जुटने देने के आदेश जारी किए गए हैं. उन्हीं आदेशों की पालना करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि सोनीपत पुलिस लगातार मुरथल के ढाबे पर गस्त कर रही है. इन को खाली करवा रही है. बिना मास्क पहने हुए लोगों के चालान भी किए जा रहे हैं और शराब पीकर नव वर्ष मनाने आ रहे लोगों के मोटर व्हीकल एक्ट और ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान किए जा रहे हैं.