चंडीगढ़: इस बार हरियाणा की 10 लोकसभा में खड़े उम्मीदवारों की जीत हार के फैसले में 3 लाख नए मतदाताओं का अहम रोल रहने वाला है. निर्वाचन आयोग के अनुसार मौजूदा समय मे प्रदेश में 3 लाख से ज्यादा पहली बार वोट करने वाले युवा वोटर्स की संख्या है.
31 जनवरी तक पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की सख्या 1 लाख 40 हजार थी. जो की 23 अप्रैल को वोट बनवाने की आखिरी तारीख तक बढ़कर 3 लाख हो गई है. 31 जनवरी से 23 अप्रैल के बीच में 1 लाख 60 हजार नए युवा मतदाता जुड़े हैं.
इंद्रजीत सिंह, संयुक्च मुख्य निर्वाचन अधिकारी ये भी पढ़ें- गूगल असिस्टेंट की तर्ज पर हरियाणा चुनाव आयोग ने लॉच किया 'वोट असिस्टेंट' ऐप
हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने लोकसभा चुनावों में मतदाताओं की जानकरी देते हुए बताया कि हरियाणा में इस लोकसभा चुनावों में 96 लाख 14 हजार 720 पुरुष, 83 लाख 36 हजार 110 महिला और 207 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. जिनकी कुल संख्या 1.79 करोड़ है. बता दें कि सर्विस वोटर्स कि संख्या 1 लाख 5 हजार 859 है.
उन्होंने बताया कि इस लोकसभा चुनाव में 223 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें 11 महिला उम्मीदवार हैं. वहीं उन्होंने बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भी 11 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरी थी.