चंडीगढ़:चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (GMCH) सेक्टर 16 में एक नया एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर शुरू हो गया है. बता दें कि अभी तक इस तरह एडवांस सेंटर पीजीआई में था. चंडीगढ़ में हरियाणा, हिमाचल, पंजाब और जम्मू कश्मीर से मरीज आते हैं. जिसके चलते चंडीगढ़ में मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ जाती है. इस केंद्र में नवजात से लेकर 12 साल तक के बच्चों का इलाज किया जाएगा.
ICU में है 32 बेड:सेक्टर 16 के इस एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में बच्चों के इलाज के लिए 32 बेड का इंसेंटिव केयर यूनिट (ICU) बनाया गया है. इसमें 4 बेड वेंटिलेटर सुविधा वाले और 8 बेड हाई डिपेंडेंसी यूनिट व 20 ऑक्सीजन बेडों की सुविधा रखी गई है. जबकि टेस्टिंग की जरूरत को देखते हुए इसके अंदर एक सैंपल कलेक्शन सेंटर भी खोला है. जिसमे बच्चों के सैंपल भी एकत्रित होंगे.
कोरोना काल में धीमी गति से हुआ काम: जानकारी के मुताबिक, कोरोना काल के दौरान बच्चों के इलाज को लेकर सेक्टर-16 अस्पताल में कई कमियां पाई गई थी. इसके बाद केंद्र सरकार ने इसे बनाने के निर्देश दिए थे. 2020 से लेकर 2022 तक इसे बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा धीमी गति से काम किया गया. स्वास्थ्य विभाग ने इमरजेंसी कोविड रिस्पांस पैकेज-2 के तहत इसे 5.6 करोड़ की लागत से तैयार किया. खास बात है कि एडवांस चाइल्ड केयर सेंटर में सीधे तौर पर बीमार बच्चों को भर्ती किया जाएगा.