चंडीगढ़: शनिवार को हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और प्रसिद्ध कवयित्री धीरा खंडेलवाल द्वारा रचित दो नए कविता संग्रहों ‘मेघ मेखला’ और ‘रेशमी रस्सियां’ का लोकार्पण किया.
पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जाएगी नेता जी की जयंती: सीएम
कार्यक्रम के दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आज देशभर में नेता जी की 125वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर हरियाणा सरकार ने ये फैसला लिया है की आगे से इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप मनाया जाएगा.
इसके बाद सीएम ने कहा कि हरियाणा में 6 भाषा अकादमी हैं, इस सभी अकादमियों का बजट करीब 10 करोड़ है लेकिन साहित्य के विकास पर महज 10 से 15 फीसदी पैसा ही खर्च होता है, बाकी सारा पैसा अकादमियों के कर्मचारियों के वेतन पर खर्च हो जाता है. हम किसी कर्मचारी को हटा तो नहीं सकते लेकिन इसे रिऑर्गेनाइज करेंगे.
सीएम ने कहा कि हम जल्द नए साहित्यकारों को प्रमोट करने के लिए पहली रचना पर पुरस्कार देने पर विचार कर रहे हैं. इस मौके पर धीरा खंडेलवाल को बधाई देते हुए मनोहर लाल ने कहा कि उनके संग्रह की लगभग सभी पंक्तियाँ बेहद आत्मीय और मार्मिक हैं. उनके अथाह गहराइयों से निकले ये मोती पाठकों को अन्दर तक उद्वेलित करते हैं.