चंडीगढ़: लोकसभा सीट को लेकर चुनाव समिति ने पवन बंसल का नाम आगे भेजा था. इसपर नवजोत कौर ने कहा कि पवन बंसल ने अपने खुद के चुने हुए लोगों को बैठाया. उनके जरिए ही अपना नाम आगे भिजवा दिया. जो पूरी तरह से गैर कानूनी और अनैतिक है.
लोकसभा सीट को लेकर नवजोत कौर का पूर्व रेल मंत्री पर निशाना, बोलीं- हाई कमान पर नहीं पड़ेगा फर्क - नवजोत कौर सिद्धू
लोकसभा सीट को लेकर चुनाव समिति ने पवन बंसल का नाम आगे भेजा था. इसपर नवजोत कौर ने कहा कि पवन बंसल ने अपने खुद के चुने हुए लोगों को बैठाया. उनके जरिए ही अपना नाम आगे भिजवा दिया. जो पूरी तरह से गैर कानूनी और अनैतिक है.
डिजाइन फोटो
नवजोत कौर ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. इसके अलावा नवजोत कौर ने कहा कि हाई कमान उसी कैंडिडेट को टिकट देगी जो जीतने में सक्षम होगा. कोई कितना भी नाम भेजता रहे. हाई कमान पर इसका कोई असर नहीं होगा.