हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Chandigarh MC Meeting: नगर निगम चंडीगढ़ वित्त और संविदा समिति की बैठक, 23.10 लाख का बजट पास - चंडीगढ़ में जी 20 की बैठक

चंडीगढ़ नगर निगम चंडीगढ़ वित्त और संविदा समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न विकास एजेंडा को सामने रखते हुए 23.10 लाख का बजट पास किया गया. (Municipal Corporation Chandigarh meeting)

Municipal Corporation Chandigarh meeting
नगर निगम चंडीगढ़ वित्त और संविदा समिति की बैठक

By

Published : Mar 22, 2023, 9:55 PM IST

चंडीगढ़: नगर निगम चंडीगढ़ वित्त और संविदा समिति की बैठक गुरुवार को करवाई गई. बैठक में शहर से जुड़े अहम विभाग और अन्य विकास एजेंडा को सामने रखते हुए 23.10 लाख का बजट पास किया गया. ऐसे में वित्त एवं ठेका समिति ने चंडीगढ़ के मलोया की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में कम्युनिटी सेंटर की मरम्मत कराने का निर्णय लिया है. आज की बैठक के एफएंडसीसी के अध्यक्ष चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता और नगर निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा के मौजूदगी में करवाई.

नगर निगम में एफएंडसीसी के सभी सदस्य जिनमें मेयर अनूप गुप्ता के ‌अलावा दलीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत कौर बबला, नेहा, प्रेम लता बैठक के दौरान प्रेम लता के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे. बैठक में 23.10 लाख का बजट पास किया गया. इसके साथ ही शहर के अहम मुद्दों के बारे में पांचों सदस्यों द्वारा गहन चर्चा भी की गई.

नगर निगम चंडीगढ़ वित्त और संविदा समिति की बैठक

वहीं, एफ एंड सी सी द्वारा यू.टी., चंडीगढ़ में सार्वजनिक समारोहों और रैलियों आदि में उपयोग के लिए मानक मोबाइल शौचालय वैन और वीआईपी मोबाइल शौचालय वैन की खरीद का कार्य किया जाएगा. इसमें 30.36 लाख रुपये की लागत आएगी. खुड्डा लाहौरा कॉलोनी नंबर 2, चंडीगढ़ की अनुमानित लागत से मुख्य सड़क के निर्माण का कार्य के 34.39 लाख जारी किए गए. फेज 1 के मोटर गैरेज औद्योगिक क्षेत्र में टिन शेड और कार्यालय की मरम्मत का कार्य 16.35 लाख जारी किए गए.

चंडीगढ़ में डंपिंग ग्राउंड: शहर के बड़ी समस्या बनती जा रही डंपिंग ग्राउंड, सेक्टर-38 में मशीन को किराए पर लेने के वर्तमान समझौते में तीन महीने का और बढ़ाया गया, जिसमें 12.81 लाख तक खर्च किया जाएगा. इसके साथ ही नगर निगम द्वारा शहर के पेड़ और अन्य कचरे की उठाने के लिए 04 जेसीबी और 04 टिप्पर किराए पर लेने के वर्तमान समझौते में दो महीने के लिए बढ़ाया गया, जिसमें दो महीने की 30.72 लाख खर्च किया जाएगा.

इसके साथ ही इसी महीने के अंत में होने वाली जी-20 बैठक के लिए तैयारियां की जा रही है, जिसके लिए 13.00 लाख करने की उम्मीद है. वहीं, शहर के विकलांगों के लिए पार्किंग फ्रेंडली बोर्ड उपलब्ध कराना और लगाना जाएगा. वहीं, रोड मार्किंग करना और रैम्प बनाना 12.28 लाख तक खर्च किए जाएगें. इसके साथ ही चंडीगढ़ के पार्क को वॉकिंग ट्रैक का निर्माण के लिए 9.11 लाख, मलोया, सेक्टर 25 और सेक्टर 45 के गौशाला के संचालन एवं अनुरक्षण लिए एनजीओ द्वारा किए जा रहे कामों को भी तीन महीनों के कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया गया है.

इसके साथ ही मनीमाजरा कम्युनिटी सेंटर में फर्नीचर और बिजली के लिए 5.11 लाख, सेक्टर 45 से वी-3 रोड सेक्टर 33/45, चंडीगढ़ तक स्लिप रोड का निर्माण के लिए 11.62 लाख, मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, मनीमाजरा, चंडीगढ़ में श्रेणी 3 गैरेज साइड में सीमेंट कंक्रीट के फर्श का निर्माण के लिए 44.19 लाख, वहीं शहर से बागवानी कचरें और एमएसडब्ल्यू को उठाने के लिए जीईएम के माध्यम से ट्रैक्टर ट्रॉलियां 40 किराए पर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें:विधानसभा बजट सत्र के दौरान दो विधेयक पारित, हंगामे के बीच हरियाणा संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक-2023 पास

ABOUT THE AUTHOR

...view details