चंडीगढ़:चंडीगढ़ में बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (CCTV Integrated Control Room chandigarh) के जरिए चंडीगढ़ पुलिस ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के धड़ाधड़ चालान काट रही है. चंडीगढ़ में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए व अन्य कई समस्याओं को ठीक करने के लिए इस सेंटर का निर्माण किया गया है. जिसका उद्घाटन करीब 15 दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह ने किया था. पुलिस के मुताबिक शहर भर में 2100 से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं. जो लगभग हर रेड लाइट प्वाइंट और चौक पर लगे हैं.
यह सभी कैमरे इस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़े हुए हैं. यह कैमरे पूरी तरह से ऑटोमेटिक हैं जो हर उस वाहन की पहचान कर सकते हैं जो किसी भी तरह से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता हो. यह कैमरे ओवर स्पीड, रेड लाइट जंप, गलत जगह पर पार्किंग, सीट बेल्ट, विदाउट हेलमेट, ट्रिपलिंग आदि के लिए वाहनों की पहचान करते हैं और उनका चालान जनरेट कर देते हैं. जो वाहन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं ये कैमरे उन वाहनों की फोटो कंट्रोल रूम सेंटर तक पहुंचा देते हैं.
इसके बाद पुलिसकर्मी व्यक्ति को भेजे जाने वाले चालान पर यह फोटो लगा देते हैं ताकि जिस व्यक्ति का चालान काटा जा रहा है उसे बताया जा सके कि उसका चालान क्यों काटा गया है. अगर अभी तक की बात करें तो यह सेंटर 15 दिन पहले ही शुरू हुआ था और 15 दिनों में ही इस सेंटर के जरिए 9 हजार से ज्यादा चालान काटे जा चुके हैं. फिलहाल यहां से सिर्फ ओवरस्पीड और रेड लाइट जंप का चालान ही काटा जा रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में बाकी चालान भी काटे जाएंगे.