हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कोरोना पर सरकार गंभीर, रविवार को 34 हजार से ज्यादा लोगों को लगा टीका

रविवार को हरियाणा में मेगा वैक्सीन डे मनाया गया. इसके तहत रविवार को प्रदेश में 34 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया.

mega vaccine day haryana
हरियाणा में रविवार को मना मेगा वैक्सीन डे

By

Published : Apr 5, 2021, 6:50 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में रविवार को 34,304 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. अब तक राज्य में कुल 18.68 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि विभाग राज्य के हर नागरिक को कोविड-19 वैक्सीन लगाया जाना सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है. गौरतलब है कि सभी 7 दिन ही मेगा वैक्सीन डे मनाने का निर्णय लिया था, इसके तहत रविवार को भी बड़े स्तर पर वैक्सीन लगाई गई.

राज्य में लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए किए गए प्रबंधों के बारे जानकारी करते हुए अरोड़ा ने कहा कि लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाने के लिए राज्य भर में 524 टीकाकरण केंद्र संचालित हैं.

उन्होंने बताया कि वैक्सीन की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए इन केंद्रों को रणनीतिक रूप से राज्य भर में अत्यधिक आबादी वाले और यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि आज वैक्सीन लेने वालों में अधिकांश लाभार्थियों की आयु 60 वर्ष से अधिक थी या 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु के ऐसे लोग शामिल थे, जिन्हें कोई अन्य बीमारी भी है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में शादी से लेकर अंतिम संस्कार तक के बदल गए हैं नियम, यहां जानिए कोरोना की नई गाइडलाइंस

हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन देने के संबंध में अरोड़ा ने कहा कि 1,89,767 हेल्थ केयर वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी गई है और लगभग 1,14,157 हेल्थ केयर वर्कर्स को कोविड-19 की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

ये भी पढ़िए:सिरसा में बिना मास्क वालों का काटा गया 500-500 रुपये का चालान

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 1,19,586 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली खुराक और 42,455 को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है. 60 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों को दी जाने वाली वैक्सीन की पहली खुराक 10,08,390 और दूसरी खुराक 6,548 लाभार्थियों को दी गई है. इस बीच 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक 3,85,289 और दूसरी खुराक 1938 लाभार्थियों को दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details