हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव - Moolchand Sharma Corona Report Negative

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी है. अभी वो कुछ दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेंगे.

Moolchand Sharma recovers from Corona virus
Moolchand Sharma recovers from Corona virus

By

Published : Aug 31, 2020, 12:49 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा की कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आई है. 5 दिनों के इलाज के बाद उन्होंने कोरोना वायरस को हरा दिया है. राज्य के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने खुद अपने ठीक होने की जानकारी दी.

मूलचंद शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि मेरी नोबेल कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. उन्होंने आगे लिखा कि आप सभी की कृपा-दुआ और आशीर्वाद से मैं ठीक हो गया हूं. हालांकि डॉक्टरों ने अभी कुछ दिन और तक होम आइसोलेट रहने की सलाह दी है.

उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि होम आइसोलेशन के बाद मैं फिर से आप सभी के बीच जनसेवा के लिए तत्पर रहूंगा और अपकी सेवा करने के लिए लौटूंगा. 25 अगस्त को मूलचंद शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: सीएम मनोहर लाल की सेहत में सुधार, आज फिर से होगा कोरोना टेस्ट

मूलचंद शर्मा के साथ-साथ उनके दो स्टॉप कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनका इलाज जारी है. बता दें कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री की दोबारा से कोरोना की जांच की जाएगी. इसमें उनके संक्रमण से उबरने की जांच की जाएगी. टेस्ट रिपोर्ट से पता चलेगा कि वे अब भी कोरोना पॉजिटिव हैं या फिर नेगेटिव हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details