हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणवी डांसर मोनिका चौधरी अस्पताल में भर्ती, फेसबुक पर धमकी मिलने से थी परेशान - haryanvi dancer monika chaudhary facebook threat

मशहूर डांसर मोनिका चौधरी की तबीयत बिगड़ने के बाद गाजियाबाद स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल फेसबुक पर धमकी मिलने के बाद मोनिका चौधरी परेशान थी.

Monika Chaudhary hospitalized
हरियाणवी डांसर मोनिका चौधरी अस्पताल में भर्ती

By

Published : Jun 2, 2020, 9:07 AM IST

चंडीगढ़/गाजियाबादःहरियाणा की मशहूर डांसर मोनिका चौधरी की तबीयत बिगड़ गई है. डांसर पिछले कई दिनों से लोनी थाने के चक्कर काट रही थी, क्योंकि उनको जान से मारने की धमकियां मिल रही थी. इसी बीच पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है, जिसने मोनिका चौधरी के फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

गाजियाबाद पुलिस महिला से पूछताछ में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक मोनिका को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसी वजह से मोनिका काफी डरी हुई है. फिलहाल मोनिका अस्पताल में एडमिट हैं.

हरियाणवी डांसर मोनिका चौधरी अस्पताल में भर्ती

घर से उठा ले जाने की दी गई धमकी

मोनिका को 2 दिन पहले आए फोन कॉल में धमकी दी गई थी कि उन्हें घर से उठाकर ले जाएंगे. डांसर मोनिका पर FIR वापस लेने का भी दबाव बनाया जा रहा है. इसके बावजूद वो थाने गई और फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट को लेकर आरोपी महिला से पूछताछ करने का आग्रह किया था.

पुलिस ने महिला को हिरासत में तो ले लिया, लेकिन मुख्य आरोपी तक अभी पुलिस नहीं पहुंच पाई है. मोनिका और उनके परिवार को डर सता रहा है कि कहीं पूर्व में हुई दूसरी डांसर की तरह उनकी हत्या भी ना कर दी जाए. इसलिए वह डिप्रेशन में आ गई हैं और इसी वजह से उन्हें बुखार भी हो गया है.

गाजियाबाद पुलिस का ये है दावा

गाजियाबादपुलिस का दावा है कि मुस्कान नाम की महिला ने यह सब कुछ किया है. उससे पूछताछ के बाद बाकी के आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस ने मोनिका को आश्वस्त किया है कि डरने की जरूरत नहीं है. हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी मामले की जांच पड़ताल कर रही है और इस पूरे प्रकरण की वजह तलाशने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details