चंडीगढ़: चुनावी फिजाओं को अपनी ओर करने और एक बार फिर से केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी सिलसिले में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की हरियाणा में ताबड़तोड़ रैलियां होने वाली है.
मोदी-शाह हरियाणा में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां, जानिए कब और कहां गरजेंगे दोनों ? - ROHTAK
हरियाणा के रण में पीएम नरेंद्र मोदी ताल ठोकते नजर आएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी 8 और 10 मई को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. पीएम 8 मई को फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र का दौरा करेंगे, तो वही 10 मई को पीएम हुड्डा के गढ़ रोहतक में हुंकार भरेंगे.
8 और 10 मई को हरियाणा में गरजेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मई को फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र में और 10 मई को रोहतक में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. रोहतक प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हु़ड्डा का किला माना जाता है और रोहतक लोकसभा सीट से पूर्व सीएम हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा चुनावी मैदान में हैं. वहीं रोहतक सीट पर इस बार बीजेपी का खास फोकस है. शायद यही वजह है कि पीएम ने रोहतक में रैली करने के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी की 10 मई का दिन चुना है.
अमित शाह भी भरेंगे हुंकार
पीएम के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. वो कुल 5 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. शाह 5 मई को 3 रैलियां और 10 मई को 2 रैलियों को संबोधित करने वाले हैं.