चंडीगढ़: मार्च 2019 को लागू हुई आदर्श आचार संहिता 26 मई को समाप्त हो गई. पूरे देश में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते ही आदर्श आचार संहिता लागू की गई थी. चुनाव आयोग ने कहा कि पूरे भारत में लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं. इसलिए आचार संहिता को हटाया जाता है.
लोकसभा चुनाव-2019 में लागू हुई आचार संहिता समाप्त, चुनाव आयोग ने किया ऐलान - chandigarh
चुनाव आयोग की ओर से एलान कर दिया गया है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू की गई आदर्श आचार संहिता अब समाप्त कर दी गई है.
क्या है आचार संहिता?
आचार संहिता कुछ नियमों की एक लिस्ट होती है. इस दौरान राजनेताओं को गाइडलाइन जारी किए जाते हैं कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है. इन नियमों का पालन चुनावी उम्मीदवारों को ना सिर्फ अपने भाषणों में करना होता है बल्कि सभी प्रकार के चुनावी प्रचार और यहां तक कि उनके घोषणापत्रों में भी करना होता है. इसी के साथ ही आचार संहिता लागू होने के दौरान जिस प्रदेश में चुनाव हो रहे हैं. वहां सीएम या पीएम द्वारा कोई भी नई घोषणा या विकास का कार्य नहीं करवाया जा सकता.