चंडीगढ़: हरियाणा के जिला कैथल की रहने वाली नाबालिग लड़की के लापता होने की खबर के बाद चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी गई थी. जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए नाबालिग लड़की को एक ही दिन के अंदर ढूंढ लिया. पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, इस केस की जानकारी चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर द्वारा ट्विटर अकाउंट पर दी गई है.
बता दें कि 3 जून को कैथल की रहने वाली महिला ने थाना-17 में सूचना दी थी कि उनकी बेटी 2 जून से शाम को कैथल से लापता है. ऐसे में उसके लापता होने के बाद आस-पास पता किया गया. लेकिन बेटी का पता नहीं लग पाया. ऐसे में देर रात उन्हें अंदाजा हुआ कि शायद वह चंडीगढ़ गई होगी. जिसके बाद माता-पिता ने चंडीगढ़ सेक्टर 17 थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
ये भी पढ़ें:नाबालिग लड़कियों के अपहरण का मामला: चंडीगढ़ कोर्ट ने दोषी शिक्षक को सुनाई सजा, जुर्माना भी लगाया
ऐसे में सेक्टर 17 थाने के पुलिस अधिकारियों ने 2 जून से ही लड़की के बारे में पता लगाना शुरू कर दिया. जिसके बाद लगातार लड़की से संबंधित उपकरणों का पता लगाया गया. वहीं, लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस लड़की की करेंट लोकेशन पर पहुंच गई. चंडीगढ़ महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा नाबालिग लड़की को पूरी घटना से रूबरू करवाया गया, कि कैसे उनके माता-पिता द्वारा पुलिस के साथ संपर्क साधा गया. वहीं, इस सूचना पर थाना-17 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लापता नाबालिग लड़की को उसके माता-पिता को सौंप दिया है. अभिभावकों ने चंडीगढ़ पुलिस का आभार जताया है.
ये भी पढ़ें:महम विधायक को ब्लैकमेल करने का मामला, रोहतक साइबर पुलिस स्टेशन ने दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार