हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ढोल नगाड़ों से स्वागत जब मायके पहुंची मिसेज हरियाणा 2019 - स्नेहा वर्मा ने मिसेज हरियाणा 2019

गुरुग्राम में रहने वाली स्नेहा ने मिसेज हरियाणा 2019 का खिताब अपने नाम किया है. लोगों ने घर पहुंचने पर स्नेहा का ढोल नगाड़ों के साथ जमकर स्वागत किया.

स्नेहा वर्मा, मिसेज हरियाणा 2019

By

Published : Jun 8, 2019, 9:41 AM IST

दिल्ली/चंडीगढ़:गुरुग्राम की स्नेहा वर्मा ने मिसेज हरियाणा 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया है. स्नेहा वर्मा ने पिछले दिनों गुरुग्राम में हुए गोल्डन ट्यूलिप 2019 मिस एंड मिसेज हरियाणा प्रतियोगिता में 250 से अधिक महिलाओं को पछाड़ कर मिसेज हरियाणा 2019 का खिताब अपने नाम किया है.

स्नेहा वर्मा, मिसेज हरियाणा 2019

स्नेहा का बचपन दिल्ली के पालम इलाके में बीता है, जहां पर स्नेहा का मायका है. यहां स्नेहा के माता-पिता और भाई रहते हैं. मिसेज हरियाणा बनने के बाद स्नेहा पहली बार अपने मायके पहुंची जहां स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया.

स्नेहा अपने पति अमित कुमार के साथ गुरुग्राम के सेक्टर-10 में रहती हैं. उनके पति नोएडा में एक कंपनी में काम करते हैं. स्नेहा का बचपन से ही मॉडलिंग फैशन की तरफ रुझान रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details