चंडीगढ़: हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा (minister of state kamlesh dhanda) ने सिंचाई व जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों (pwd and irrigation department) के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कलायत विधानसभा क्षेत्र के कलायत, राजौंद और कैथल ब्लॉक के उन गांवों में पानी के टैंक बनाने के निर्देश दिए हैं, जहां पीने के पानी की कमी है. राज्य मंत्री ने अधिकारियों को पानी की सप्लाई के लिए इन टैंकों को पाइप लाईन के जरिए भाखड़ा नहर से जोड़कर शीघ्र पानी पहुंचाने को कहा है.
जिससे इन सभी गांवों के लोगों को समय पर पीने का पानी मिल सके. महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने सिंचाई व जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ कलायत विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो को लेकर (kamlesh dhanda holds meeting) बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कलायत विधानसभा क्षेत्र के कलायत, राजौंद और कैथल ब्लॉक के जिन गांवों में पीने के पानी की कमी है. वहां पानी के टैंक बनाकर भाखड़ा नहर से पाइप लाईन के माध्यम से शीघ्र ही पानी पहुंचाया जाए.
पढ़ें:जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों को वापस लेने की तैयारी में सरकार !