चंडीगढ़: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने हरियाणा में धान और बाजरे की खरीद को लेकर कहा है कि इस बार हमने कोशिश की थी कि मंडी जल्दी चालू हो जाएं. इसके लिए भारत सरकार को लेटर भी लिखा था लेकिन कोई उत्तर नहीं आया. एक अक्टूबर से बाजरे और धान की रूटीन खरीद शुरू होती है. हरियाणा सरकार उसे 5 से 10 दिन पहले शुरू करना चाहती थी लेकिन केंद्र की तरफ से स्वीकृति नहीं मिली.
जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा की मंडियों में पिछले साल के मुकाबले अभी बहुत थोड़ा धान आया है. पिछले साल इस समय तक 20 लाख क्विंटल बाजरा मंडियों में आ गया था, लेकिन इस बार अभी तीन लाख क्विंटल ही आया है. कृषि मंत्री ने बताया कि सोमवार से हरियाणा में बाजरे की खरीद शुरू की जायेगी. इसके लिए हैफेड को बोल दिया गया है. मंडियों में सभी तैयारियां हो चुकी हैं, ढाई लाख मैट्रिक टन बाजरा हम खरीदेंगे. भाव की एवरेज निकालकर 2500 से नीचे जो होगी, वो किसानों को भावांतर के तहत दिया जायेगा.