हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'70 साल की उम्र में भी रोजाना 8 घंटे गोल्फ खेलते थे मिल्खा सिंह, दौड़ में नौजवानों को देते थे टक्कर' - milkha singh death

मिल्खा सिंह को उनके जानने पहचाने वाले याद कर रहे हैं. मिल्खा सिंह के बारे में हर वो बात बता रहे हैं जो शायद हर कोई ना जानता हो. मिल्खा सिंह को गोल्फ खिलाने वाले पूर्व कैडी दिनेश सिंह ने भी मिल्खा सिंह की जिंगदी से जुड़ी कई अहम बातें बताई. आप भी सुनिए.

milkha singh
milkha singh

By

Published : Jun 19, 2021, 1:07 PM IST

चंडीगढ़:मिल्खा सिंह के रूप में देश ने आज एक अनमोल सितारा खो दिया. 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह (milkha singh) ने चंडीगढ़ में अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर है. जिस किसी ने भी मिल्खा सिंह के साथ अपने जीवन में कुछ समय बिताया है, वो उनके बारे में बता रहा है. ऐसे ही हैं चंडीगढ़ गोल्फ कोर्स में कभी कैडी का काम करने वाले दिनेश सिंह.

दिनेश सिंह ने मिल्खा सिंह को याद करते हुए बताया कि वो उनसे पहली बार 80 के दशक में मिले थे. उसे समय वो चंडीगढ़ गोल्फ कोर्स में काम किया करते थे और मिल्खा सिंह गोल्फ खेलने आते थे. दिनेश बताते हैं कि मिल्खा सिंह उनको प्यार से बंदर और प्रेसिडेंट बुलाते थे. दिनेश बताते हैं कि मिल्खा सिंह हमेशा उनको दौड़ने के लिए प्रेरित करते थे.

क्लिक कर देखें वीडियो.

'रोज खेलते थे 8 घंटे गोल्फ'

मिल्खा सिंह, दिनेश को बोलते थे कि तुम भी अच्छे धावक बन सकते हो, क्योंकि तुम्हारे पैर बड़े हैं और पंजे भी, लेकिन दिनेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और वो धावक नहीं बन सके. दिनेश ने बताया कि मिल्खा सिंह 70 साल की उम्र के बाद भी रोज करीब 8 घंटे गोल्फ खेला करते थे और कई किलोमीटर दौड़ लगाते थे.

ये भी पढे़ं-हरियाणा के इस धावक ने साल 2015 में तोड़ा था मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड

दिनेश ने बताया कि इतनी उम्र हो जाने के बाद भी मिल्खा सिंह काफी फिट थे. वो जितना दौड़ते थे उतना जवान लोग भी नहीं दौड़ पाते थे. मिल्खा सिंह हर गेम को पूरा खत्म करते थे. चाहे फिर सुबह से शाम ही क्यों ना हो जाए. दिनेश ने बताया कि मिल्खा सिंह काफी मदद भी करते थे. कभी भी उन्हें कोई समस्या आती, तो मिल्खा सिंह हमेशा उनके साथ खड़े होते थे.

ये भी पढे़ं-Milkha Singh : फ्लाइंग सिख के नाम से लोकप्रिय, जिनकी सादगी बनी मिसाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details